आपका पैसा

फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा हुई लिमिटेड, HDFC कार्ड से हर बार नहीं मिलेगी एंट्री; जानें क्या है नया नियम

अब एयरपोर्ट लाउंज में सीधे कार्ड स्वाइप करके एंट्री नहीं मिलेगी। टाटा न्यू इनफिनिटी क्रेडिट कार्ड से लाउंज एक्सेस पाने के लिए नई शर्तें लागू की गई हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 15, 2025 | 9:09 AM IST

अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का टाटा न्यू इनफिनिटी क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Infinity Credit Card) इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 10 जून 2025 से इस कार्ड पर मिलने वाली फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस सुविधा में बदलाव किया जा रहा है।

अब तक कार्ड को लाउंज काउंटर पर स्वाइप करके सीधे एंट्री मिल जाती थी। लेकिन नए नियमों के मुताबिक अब ऐसा नहीं होगा। अब आपको कार्ड के जरिए किए गए खर्च के आधार पर वाउचर दिए जाएंगे। इन वाउचर्स से ही आप चुनिंदा घरेलू एयरपोर्ट लाउंज में जा सकेंगे।

यह बदलाव सिर्फ Tata Neu Infinity क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा। अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आगे से यात्रा के समय वाउचर की जरूरत पड़ेगी, इसलिए पहले से तैयारी रखें।

कार्ड स्वाइप करके एंट्री नहीं मिलेगी

अब एयरपोर्ट लाउंज में सीधे कार्ड स्वाइप करके एंट्री नहीं मिलेगी। टाटा न्यू इनफिनिटी क्रेडिट कार्ड से लाउंज एक्सेस पाने के लिए नई शर्तें लागू की गई हैं।

नए नियमों के मुताबिक, हर कैलेंडर तिमाही में यदि कार्डधारक ₹50,000 या उससे अधिक का खर्च करते हैं, तो उन्हें दो लाउंज वाउचर दिए जाएंगे। इस तरह, एक साल में अधिकतम आठ वाउचर मिल सकते हैं।

इन वाउचर्स का इस्तेमाल केवल भारत के 18 चुनिंदा एयरपोर्ट लाउंज में ही किया जा सकेगा।

Also Read | ITR 2025: भारत का इकलौता राज्य जहां करोड़ों की कमाई पर भी नहीं लगता टैक्स

एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा लेने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है। लाउंज में आमतौर पर शराब, स्पा या नैप रूम जैसी सुविधाएं मुफ्त नहीं होतीं। इनका इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है।

साथ ही, ज्यादातर लाउंज में एक तय समय तक ही रुकने की अनुमति होती है। आमतौर पर यह समय सीमा 2 से 3 घंटे की होती है। अगर आप इससे ज्यादा देर तक लाउंज में रुकते हैं तो आपको अलग से चार्ज देना पड़ सकता है।

यह नियम उन यात्रियों के लिए खासतौर पर जरूरी हैं जो बार-बार सफर करते हैं और लाउंज का इस्तेमाल करते हैं।

इसलिए अगली बार लाउंज सुविधा का लाभ उठाने से पहले यह जरूर जांच लें कि आपने अपनी तय खर्च सीमा पार तो नहीं की है और आपके पास वैध वाउचर मौजूद है या नहीं। इससे आप अनचाहे खर्च से बच सकेंगे।

18 एयरपोर्ट्स पर ही मिलेगी सुविधा

नई व्यवस्था के तहत लाउंज सुविधा सिर्फ इन 18 एयरपोर्ट्स के चयनित लाउंज में ही मिलेगी:

राज्य शहर लाउंज का नाम प्रकार टर्मिनल
गुजरात अहमदाबाद The Lounge डोमेस्टिक टर्मिनल 1
कर्नाटक बैंगलोर BLR Domestic Lounge डोमेस्टिक टर्मिनल 1
कर्नाटक बैंगलोर 080 International Lounge इंटरनेशनल टर्मिनल 2
कर्नाटक बैंगलोर 080 Domestic Lounge डोमेस्टिक टर्मिनल 2
तमिलनाडु चेन्नई Travel Club Lounge A डोमेस्टिक टर्मिनल 1
तमिलनाडु चेन्नई Travel Club Lounge B डोमेस्टिक टर्मिनल 1
तमिलनाडु चेन्नई Travel Club Lounge इंटरनेशनल टर्मिनल 2
तेलंगाना हैदराबाद Encalm Lounge डोमेस्टिक टर्मिनल 1
तेलंगाना हैदराबाद Encalm Lounge इंटरनेशनल टर्मिनल 1
केरल कोच्चि Earth Lounge डोमेस्टिक टर्मिनल 1
पश्चिम बंगाल कोलकाता Travel Club Lounge डोमेस्टिक टर्मिनल 2
महाराष्ट्र मुंबई Adani Lounge (erstwhile Oasis) डोमेस्टिक टर्मिनल 1B
महाराष्ट्र मुंबई Adani Lounge डोमेस्टिक टर्मिनल 2
महाराष्ट्र मुंबई Adani East Lounge (erstwhile Loyalty) इंटरनेशनल टर्मिनल 2
दिल्ली नई दिल्ली Encalm Lounge डोमेस्टिक टर्मिनल 2
दिल्ली नई दिल्ली Encalm Lounge डोमेस्टिक टर्मिनल 3
दिल्ली नई दिल्ली Encalm Lounge इंटरनेशनल टर्मिनल 3
महाराष्ट्र पुणे Earth Lounge डोमेस्टिक टर्मिनल 1

कार्डधारकों के लिए जरूरी अपडेट

इन बदलावों से यह स्पष्ट है कि अब केवल क्रेडिट कार्ड रखने से आपको सुविधाएं नहीं मिलेंगी, बल्कि तय सीमा तक खर्च करना भी जरूरी होगा। इस नई व्यवस्था से उन लोगों पर ज्यादा असर पड़ेगा जो बार-बार हवाई यात्रा करते हैं और लाउंज की सुविधा लेते हैं।

First Published : June 15, 2025 | 9:09 AM IST