आपका पैसा

EPF: आ गई ब्याज की रकम लेकिन नहीं खुल रहा पासबुक? इन तरीकों से भी चेक कर सकते हैं PF बैलेंस

EPFO ने PF बैलेंस जानने के लिए कई ऐसे आसान विकल्प दिए हैं, जिनसे आप बिना इंटरनेट के भी अपनी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- June 26, 2025 | 12:57 PM IST

PF Balance Check: कई बार कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) की आधिकारिक वेबसाइट बेहद धीमी चलती है या खुल ही नहीं पाती, जिससे PF बैलेंस चेक करना मुश्किल हो जाता है। हाल के दिनों में भी EPFO पोर्टल पर पासबुक एक्सेस करने में मेंबर्स को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

EPF खाताधारकों के अकाउंट में इस समय ब्याज की रकम ट्रांसफर हो रही है, लेकिन साइट की तकनीकी समस्याओं के चलते बहुत से लोग अपनी पासबुक नहीं देख पा रहे हैं।

अगर आप भी ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF बैलेंस जानने के लिए कई ऐसे आसान विकल्प दिए हैं, जिनसे आप बिना इंटरनेट के भी अपनी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Also Read: ITR-2 और ITR-3 फॉर्म में देरी क्यों? सरकार ने दी नई डेडलाइन, एक्सपर्ट से समझें क्या करें टैक्सपेयर्स

आइए, जानते हैं कि EPF बैलेंस चेक करने के कौन-कौन से ऑप्शन हैं…

बिना इंटरनेट के ऐसे चेक करें PF बैलेंस

मिस्ड कॉल से जानकारी पाएं

EPFO की तरफ से एक फ्री मिस्ड कॉल सुविधा दी गई है, जिससे आप तुरंत अपना PF बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई शर्तें पूरी होनी चाहिए:

  • आपका मोबाइल नंबर आपके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से लिंक होना चाहिए
  • UAN के साथ आपका कोई एक KYC डॉक्यूमेंट जुड़ा होना चाहिए — जैसे बैंक अकाउंट नंबर, आधार या पैन

कैसे करें मिस्ड कॉल?

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें। कॉल कट होते ही आपके मोबाइल पर SMS के जरिए PF बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

SMS से ऐसे पाएं जानकारी

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तब भी आप अपने प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए ईपीएफओ (EPFO) ने SMS सेवा की सुविधा दी है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए कुछ शर्तें पूरी होनी चाहिए।

Also Read: EPFO सब्सक्राइबर्स ध्यान दें, FY25 में कर्मचारी भविष्य निधि पर मिलेगा 8.25% ब्याज

SMS से PF बैलेंस जानने के लिए जरूरी बातें:

  • आपका UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक्टिव होना चाहिए।
  • UAN से आधार, पैन और बैंक खाता लिंक होना जरूरी है।

कैसे भेजें SMS?

आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा:

EPFOHO <space> UAN <space> LAN  

यहां,

  • UAN की जगह अपना 12 अंकों वाला यूनिवर्सल अकाउंट नंबर डालें।
  • LAN की जगह उस भाषा के पहले तीन अक्षर डालें, जिसमें आप जानकारी पाना चाहते हैं।

उदाहरण के लिए, अगर आप अंग्रेजी में जानकारी चाहते हैं, तो SMS इस तरह भेजें:

EPFOHO 123456789012 ENG  

SMS भेजने के लिए नंबर है: 7738299899

उपलब्ध भाषाएं:

यह सेवा हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली आदि भाषाओं में उपलब्ध है।

First Published : June 26, 2025 | 12:57 PM IST