Representative Image
BHIM 3.0: अगर आप रोज़ाना UPI के जरिए पेमेंट करते हैं, तो BHIM 3.0 आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। NPCI की नई BHIM 3.0 ऐप न सिर्फ पैसे भेजने और लेने का ज़रिया है, बल्कि अब यह एक स्मार्ट मनी मैनेजर भी बन चुकी है। इसमें स्प्लिट एक्सपेंस, स्पेंड एनालिटिक्स और बिल्ट-इन असिस्टेंट जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो आपके खर्चों को ट्रैक करने और दोस्तों के साथ बिल बांटने को बेहद आसान बना देंगे। BHIM अब केवल एक पेमेंट ऐप नहीं, बल्कि आपके डिजिटल फाइनेंस का एक भरोसेमंद साथी बन गया है।
BHIM 3.0: अब बिल शेयरिंग से लेकर फैमिली मोड और स्पेंड एनालिटिक्स तक की सुविधाएं होंगी उपलब्ध
भारत सरकार के डिजिटल पेमेंट ऐप BHIM को एक नया रूप देते हुए तीसरा बड़ा अपडेट जारी किया गया है। BHIM 3.0 को खास तौर पर आम यूजर्स, कारोबारियों और बैंकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस नए वर्जन में कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो रोजमर्रा के लेनदेन को और भी सहज, स्मार्ट और सुरक्षित बनाएंगे।
BHIM 3.0 के प्रमुख फीचर्स:
1. बिल शेयरिंग की सुविधा:
अब दोस्तों या परिवार के साथ किसी भी तरह का खर्च बांटना पहले से आसान हो गया है। चाहे घर का किराया हो, रेस्टोरेंट बिल या ग्रुप में की गई शॉपिंग – BHIM 3.0 में ‘स्प्लिट पेमेंट’ फीचर के जरिए भुगतान को आपस में बांटा जा सकता है। इससे हिसाब-किताब में पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेगी।
2. खर्चों का विश्लेषण (Spend Analytics):
यूजर्स अब हर महीने के खर्चों का पूरा लेखा-जोखा BHIM ऐप पर देख सकेंगे। नया स्पेंड एनालिटिक्स फीचर खर्चों को अलग-अलग श्रेणियों में ऑटोमैटिकली विभाजित करता है, जिससे बजट बनाना और बचत करना पहले से आसान हो जाएगा।
3. फैमिली मोड:
BHIM का नया फैमिली मोड परिवार के सदस्यों को एक ही ऐप में जोड़ने की सुविधा देता है। इससे आप उनके खर्चों पर नजर रख सकते हैं और उन्हें जरूरी भुगतान असाइन कर सकते हैं। यह सुविधा परिवार की सामूहिक फाइनेंशियल प्लानिंग को आसान बनाती है।
4. रिमाइंडर अलर्ट:
अब BHIM ऐप समय-समय पर उपयोगकर्ताओं को जरूरी भुगतान की याद दिलाएगा। चाहे कोई पेंडिंग बिल हो, UPI Lite एक्टिवेशन करना हो या बैलेंस कम होना – ऐप खुद ही रिमाइंडर भेजेगा ताकि कोई जरूरी ट्रांजेक्शन छूट न जाए।
व्यापारियों के लिए खास – BHIM Vega
व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए BHIM ऐप में ‘BHIM Vega’ नाम का नया फीचर जोड़ा गया है। इसके जरिए व्यापारी ऐप के भीतर ही पेमेंट स्वीकार कर सकते हैं। इससे ग्राहकों को किसी अन्य ऐप पर स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और लेनदेन की प्रक्रिया और तेज हो जाएगी।
BHIM 3.0 लॉन्च के मौके पर अजय कुमार चौधरी ने कहा, “BHIM ने भारत में डिजिटल पेमेंट को सुरक्षित और सरल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। BHIM 3.0 के साथ हम यूजर्स, मर्चेंट्स और बैंकों को और सशक्त करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा रहे हैं।”
NBSL की सीईओ ललिता नटराज ने कहा, “BHIM 3.0 को आज के डिजिटल पेमेंट यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह खासतौर पर भारत के लिए बना है, जिसमें सुरक्षा, सहूलियत और समावेशिता को प्राथमिकता दी गई है। इसका मकसद यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना और समाज के हर वर्ग को फाइनेंशियल रूप से मजबूत करना है।”