आपका पैसा

SBI की जबरदस्त स्कीम: एकमुश्त जमा करें, हर महीने ब्याज के साथ होगी इनकम

SBI annuity deposit scheme स्कीम में जमाकर्त को हर महीने मूलधन के साथ ब्याज दिया जाता है. ब्याज अकाउंट में बची रकम पर हर तिमाही कम्‍पाउंडिंग पर कैलकुलेट होता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 26, 2024 | 12:31 PM IST

SBI Annuity Deposit Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कस्टमर्स के लिए कई तरह की डिपॉजिट स्कीम ऑफर करता है। आमतौर पर निवेशकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs), रेकरिंग डिपॉजिट (RDs) ज्यादा पॉपुलर हैं। इसके अलावा SBI की एक स्कीम ऐसी भी है, जिसमें एकमुश्त डिपॉजिट करने के बाद हर महीने ब्याज के साथ इनकम होती है। यहां बात कर रहे हैं, SBI annuity deposit scheme की. इस स्कीम में जमाकर्ता को हर महीने मूलधन के साथ ब्याज दिया जाता है. ब्याज अकाउंट में बची रकम पर हर तिमाही कम्‍पाउंडिंग पर कैलकुलेट होता है।

36/60/84 या 120 महीने के लिए डिपॉजिट

SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एसबीआई एन्युटी डिपॉजिट स्कीम पर वही ब्‍याज मिलता है, जो रेगुलर और सीनियर सिटीजन के लिए बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलता है. इस स्‍कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने की अव​धि के लिए एकमुश्त जमा करा सकते हैं। इसमें अ​धिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है. वहीं, न्यूनतम एन्यूटी 1000 रुपये रुपये मंथली है. यह स्‍कीम एसबीआई की सभी ब्रांच में उपलब्‍ध है.

कब से होता है एन्यूटी भुगतान

स्कीम के मुताबिक, इसमें एन्यूटी का भुगतान जमा होने के अगले महीने से निर्धारित तारीख से किया जाता है। अगर किसी महीने वह तारीख (29, 30 और 31) नहीं है, तो उसके अगले महीने के 1 तारीख को एन्यूटी का भुगतान किया जाएगा।

वहीं, जमाकर्ता की मृत्यु की होने पर समय से पहले स्‍कीम क्‍लोज की जा सकती है. इसके अलावा 15 लाख रुपये तक की डिपॉजिट के लिए भी समय प्री-पेमेंट भी किया जा सकेगा. वहीं, प्री-मैच्‍योर पेनल्‍टी भी उसी रेट से देनी होगी, जिस रेट से एफडी पर लगता है. भारतीय रेजिडेंट्स यह अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह सिंगल या ज्वाइंट दोनों मोड में खुलवाया जा सकता है.

75% तक की रकम का लोन

SBI के मुताबिक, इस स्कीम में आवश्यकता पर एन्यूटी के बची रकम का 75 फीसदी तक ओवरड्राफ्ट/लोन मिल सकता है. लोन/ओवरड्राफ्ट लेने के बाद एन्यूटी पेमेंट लोन अकाउंट में क्रेडिट होगा.

इस स्कीम के अंतर्गत एन्यूटी का भुगतान टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (टीडीएस) काटकर लिंक्ड सेविंग्‍स अकाउंट या करंट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा. इसमें नॉमिनी की सुविधा है. साथ ही कस्‍टमर को यूनिवर्सल पासबुक भी मिलता है। इस अकाउंट को बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर भी करा सकते हैं।

(नोट: इस स्कीम डिटेल एसबीआई की ऑफि​शियल वेबसाइट से ली गई है।)

First Published : November 26, 2024 | 12:31 PM IST