वित्तीय सेवा कंपनी अबंस होल्डिंग्स और कार डीलर लैंडमार्क कार्स के आईपीओ को निवेशकों से कमजोर प्रतिक्रिया मिली है। अबंस के आईपीओ को 1.1 गुना अभिदान मिला और रिटेल निवेशक श्रेणी को महज 40 प्रतिशत पूरा किया गया है। वहीं इस आईपीओ की संस्थागत और अमीर निवेशक (एचएनआई) श्रेणियों को 4.1 गुना तथा 1.5 गुना अभिदान मिला है।
इस बीच, लैंडमार्क कार्स के आईपीओ को 3.1 गुना अभिदान मिला और इसकी रिटेल निवेशक श्रेणी को महज 60 प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुए। संस्थागत और अमीर निवेशक (एचएनआई) श्रेणियों को 8.7 गुना तथा 1.3 गुना अभिदान मिला है। अबंस आईपीओ में 103 करोड़ रुपये की ताजा कोष उगाही और 243 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। लैंडमार्क कार्स के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये की ताजा कोष उगाही और 402 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है।