यूटीआई ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का शेयर सोमवार को उन खबरों के बीच करीब 10 प्रतिशत चढ़ गया कि टाटा समूह भारत के आठवें सबसे बड़े फंड हाउस में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अंतिम चरण की बातचीत कर रहा है। ये खबरें सामने आई थीं कि टाटा समूह सरकार के स्वामित्व वाली चार वित्तीय इकाइयों पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) से यह हिस्सेदारी खरीद रहा है।
इसी तरह की खबरें अगस्त 2022 में सामने आई थीं और यूटीआई एएमसी ने तब टाटा समूह और अपने प्रमुख शेयरधारकों के बीच किसी तरह की बातचीत का खंडन किया था। यूटीआई एएमसी ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है। स्टॉक एक्सचेंज एनएसई ने इन खबरों पर एएमसी से प्रतिक्रिया मांगी है।
यदि यह सौदा पूरा होता है और यूटीआई एएमसी का विलय टाटा एएमसी के साथ होता है तो संयुक्त इकाई भारत में संभवत: चौथी सबसे बड़ी एमएसी बन सकती है। सितंबर तिमाही में, इन दोनों एएमसी की औसत एयूएम 3.2 लाख करोड़ रुपये थीं।
जहां यूटीआई एमएफ ने 2.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों के साथ एयूएम के मामले में 8वां स्थान बनाया, वहीं टाटा एमएफ 91,300 करोड़ रुपये की एयूएम के साथ 12वें पायदान पर रहा। 30 सितंबर, 2022 तक यूटीआई एएमसी में पीएनबी की 15.22 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।