Escorts Kubota Ltd. ने दिसंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बाजार की उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी ने 9% की बढ़त के साथ ₹323.2 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जबकि विश्लेषक इसे ₹288 करोड़ तक रहने की उम्मीद कर रहे थे। इस शानदार नतीजे के साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को ₹10 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा कर दी है, इसकी रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी तय की गई है।
कंपनी की कमाई में भी अच्छी बढ़त हुई है। आय 8.5% बढ़कर ₹2,935.4 करोड़ पर पहुंच गई। हालांकि, बढ़ती लागत और दबाव के कारण मार्जिन थोड़ा घटकर 11.4% पर आ गया, लेकिन कंपनी ने अपने स्मार्ट मैनेजमेंट के दम पर हालात को बखूबी संभाल लिया।
इस तिमाही का डिविडेंड कंपनी का दूसरा बड़ा तोहफा है। जुलाई 2024 में ₹18 प्रति शेयर का डिविडेंड देने के बाद अब फिर से ₹10 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी रखी गई है, यानी इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इसका फायदा उठा सकेंगे।
शेयर बाजार में भी Escorts Kubota का जलवा बरकरार है। इसके शेयर में 0.93% की बढ़त देखने को मिली और यह ₹3,269.70 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई थी। पिछले 12 महीनों में कंपनी के शेयरों में 17.55% की बढ़ोतरी हुई है, जो निवेशकों के लिए अच्छी खबर है।