facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

आज CMS Info के शेयरों में 13% की गिरावट, जानें क्या है वजह

CMS Info Systems Share: कमाई बढ़ने के बावजूद, CMS Info के शेयरों में गिरावट: EBITDA मार्जिन में गिरावट का असर

Last Updated- October 28, 2024 | 3:20 PM IST
Market

सोमवार को CMS Info Systems के शेयर 13% गिरकर ₹503 प्रति शेयर के इंट्राडे निचले स्तर पर पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के Q2 नतीजों में EBITDA मार्जिन में गिरावट के कारण आई है।

दोपहर 12:34 बजे के आसपास, CMS Info Systems के शेयर ₹508.1 पर ट्रेड कर रहे थे, जो 12.16% की गिरावट दिखाता है। वहीं, उसी समय BSE सेंसेक्स 1.36% बढ़कर 80,478.69 पर था। कंपनी का मार्केट कैप उस समय ₹8,291.34 करोड़ था।

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद, CMS Info Systems ने सितंबर 30 को खत्म हुई तिमाही में ₹90.9 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल इसी समय ₹84.4 करोड़ था, यानी इसमें 7.7% की बढ़त हुई।

कंपनी का राजस्व 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए ₹624.5 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल (Y-o-Y) के आधार पर 14.8% की बढ़त दिखाता है। पिछले साल यह ₹543.7 करोड़ था।

इस तिमाही के लिए EBITDA ₹153 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹145.6 करोड़ था, यानी 5% की वृद्धि हुई। हालांकि, EBITDA मार्जिन 230 बेसिस पॉइंट्स घटकर 24.5% रह गया, जो एक साल पहले 26.8% था। तिमाही-दर-तिमाही भी EBITDA मार्जिन 90 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट दिखाता है।

CMS Info Systems के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन और सीईओ राजीव कौल ने बताया कि कंपनी के मैनेज्ड सर्विसेज और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस सेगमेंट में 30% की बढ़त हुई है, जिससे H1 में इसका राजस्व ₹500 करोड़ से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा, “हम AIoT RMS का इस्तेमाल BFSI सेक्टर के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी आज़मा रहे हैं। हम अपने ऑर्डर पूरे करने की गति बढ़ा रहे हैं, ताकि Q4 के अंत तक FY26 के लिए एक मजबूत आधार बना सकें।”

AIoT RMS का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम है।

CMS Info Systems भारत की अग्रणी बिज़नेस सर्विसेज कंपनी है, जो बैंकों, वित्तीय संस्थानों, संगठित रिटेल और ई-कॉमर्स कंपनियों को लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रदान करती है। कंपनी का व्यवसाय कैश लॉजिस्टिक्स, मैनेज्ड सर्विसेज, और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में फैला हुआ है।

कंपनी के प्रमुख व्यवसायों में एटीएम और रिटेल कैश मैनेजमेंट, बैंकिंग ऑटोमेशन, एटीएम-एज़-अ-सर्विस, AIoT रिमोट मॉनिटरिंग, सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस, और कार्ड जारी करना, मैनेजमेंट और पर्सनलाइजेशन शामिल हैं। कंपनी का लक्ष्य वित्तीय सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना और भारत में आसान और सुरक्षित नकद भुगतान प्रणाली उपलब्ध कराना है। पिछले एक साल में, CMS Info Systems के शेयरों में 60.74% की बढ़त हुई है, जबकि सेंसेक्स 24.4% बढ़ा है।

First Published - October 28, 2024 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट