टेक्सटाइल क्षेत्र की कंपनी VTM Ltd ने अपने शेयरधारकों के लिए आज 16 अप्रैल को बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि वह हर 1 शेयर पर 1.5 बोनस शेयर देगी। यानी अगर आपके पास कंपनी के 10 शेयर हैं, तो आपको 15 बोनस शेयर और मिलेंगे।
यह प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी के लिए पोस्टल बैलट के ज़रिए रखा जाएगा। कंपनी ने अभी तक रिकॉर्ड डेट की जानकारी नहीं दी है। शेयरों का फेस वैल्यू ₹1 है।
गौरतलब है कि कंपनी ने जनवरी में अपने निवेशकों को ₹0.25 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड पहले ही दिया था। VTM का शेयर आज ₹203.10 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव ₹199.15 से ₹3.95 या 1.98% ऊपर है। आज कुल 1.54 लाख शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जबकि पिछले दो हफ्तों का औसत मात्र 0.47 लाख रहा।
पिछले 6 महीने में 173% का रिटर्न
VTM के शेयर ने पिछले 6 महीने में शानदार 173.09% का रिटर्न दिया है। एक हफ्ते में ही यह शेयर 6% चढ़ा है।
1 से 5 साल तक के जबरदस्त रिटर्न
VTM के शेयर ने बीते कुछ सालों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए हैं। पिछले 1 साल में यह स्टॉक करीब 183.62% चढ़ा है। 2 साल में इसकी बढ़त और तेज़ रही और इसने 314.83% का रिटर्न दिया। 3 साल का आंकड़ा भी इसी के आसपास है, जहां स्टॉक ने 314.49% की छलांग लगाई। लेकिन सबसे दमदार प्रदर्शन पिछले 5 सालों में देखने को मिला, जहां इस शेयर ने निवेशकों को 923.17% का रिटर्न देकर उनकी पूंजी को कई गुना बढ़ा दिया।