Rekha Jhunjhunwala Portfolio: इंडियन स्टॉक मार्केट के दिग्गज इन्वेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला (rakesh jhunjhunwala) के सबसे पसंदीदा शेयरों में से एक में जोरदार तेजी से उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला को बड़ा फायदा हुआ है।
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) के शेयर में कारोबार की शुरुआत के साथ ही जोरदार देखी गई। टाइटन शेयर की कीमत आज मजबूती के साथ ओर खुली और मार्केट के खुलने के 10 मिनट के भीतर 2,619 रुपये प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गई।
इस जोरदार तेजी से टाइटन के शेयर की कीमत में 49.70 रुपये प्रति शेयर का उछाल आया। इसका सबसे बड़ा फायदा रेखा झुनझुनवाला का हुआ और उनकी नेटवर्थ 233 करोड़ रुपये बढ़ गई।
कैसे बड़ी रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ?
जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के लिए टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास 4,69,45,970 टाइटन शेयर हैं, जो टाटा ग्रुप की इस कंपनी की टोटल पेड अप कैपिटल (total paid up capital) का 5.29 प्रतिशत है।
टाइटन के शेयर की कीमत आज 10 मिनट में 49.70 रुपये बढ़ गई। इसका मतलब है, गुरुवार के सेशन के पहले 10 मिनट में टाइटन शेयर की कीमत में वृद्धि के कारण रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में 2,33,32,14,709 रुपये या लगभग 233 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
टाइटन के शेयर में जोरदार उछाल
शेयर बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर टाइटन के शेयरों में 49.70 रुपये का उछाल आया है। शेयरों में आई इस तेजी से रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की दौलत 233 करोड़ रुपये बढ़ गई।
टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2790 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1827.15 रुपये है। दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था।