Categories: बाजार

नए 10 वर्षीय बॉन्ड पर ब्याज दर 6.1 फीसदी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:52 AM IST

नए 10 वर्षीय बॉन्ड की ब्याज दर 6.10 फीसदी होगी, जो बाजार की उम्मीदों के कहीं ज्यादा है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि भारतीय रिजर्व बैंक बढ़ती महंगाई को देखते हुए ज्यादा प्रतिफल की बाजार की मांग पूरी करने का इच्छुक है। दिसंबर मेंं जारी पिछले 10 वर्षीय बेंचमार्क बॉन्ड की ब्याज दर 5.85 फीसदी थी। हालांकि यह स्तर बाजार की उम्मीदों से काफी कम है। अमेरिका में प्रतिफल में गिरावट के बाद यहां भी प्रतिफल में गिरावट आई और आरबीआई गवर्नर ने आश्वस्त किया था कि लंबी अवधि में अनुकूल नीतियां जारी रहेंगी।
नई 10 वर्षीय प्रतिभूतियों की नियोजित 14,000 करोड़ रुपये की नीलामी में 28,428 करोड़ रुपये की बोली मिली। नया 10 वर्षीय बॉन्ड शुक्रवार को नियोजित 26,000 करोड़ रुपये की नीलामी का हिस्सा था।

First Published : July 9, 2021 | 11:42 PM IST