Categories: बाजार

बाजार पर चढ़ा होली का रंग फीका पडा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:08 PM IST

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बुधवार को सेंसेक्स 130.66 अंक गिरकर 16086.83 पर आ गया जबकि निफ्टी 29 अंक लुढ़ककर 4828.85 के स्तर पर पहुंच गया।


इंडेक्स के गिरने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलीवर, आईसी-आईसीआई  बैंक और भारती एयरटेल प्रमुख रहे जबकि चढ़ने वालों में टाटा स्टील, एचडीएफसी और आईटीसी सबसे ऊपर रहे। चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का उनपात 2:1 का रहा। हालांकि मिडकैप 1.56 फीसदी और स्माल कैप इंडेक्स 2.12 फीसदी चढ़कर बंद हुए। सेक्टरों की बात करें तो मेटल, कंज्यूमर डयूरेबल्स और रियालिटी में मामूली बढ़त रही जबकि बैंकेक्स, हेल्थकेयर और कैपिटल गुड्स में गिरावट रही।


के आर चोकसी शेयर्स ऐंड सेक्योरिटीज के देवेन चोकसी के मुताबिक हाल की रैली के बाद इंडेक्स फिलहाल एक सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है। उनका कहना है कि सेंसेक्स 15,950-16,510 के बीच कारोबार करेगा।


गोल्डमैन सैच्स के बैंकिंग एनालिस्ट ने आईसीआईसीआई बैंक का टारगेट घटा दिया है जिसके बाद इसके भाव बुधवार को सुबह 900 रुपए पर खुलने के बाद 4.17 फीसदी गिरकर 843.25 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनीलीवर 4.31 फीसदी और भारती एयरटेल 3.75 फीसदी गिरकर बंद हुए।


चढ़ने वालों में खरीदारों का समर्थन पाकर टाटा स्टील 3.79 फीसदी तेज होकर 657.85 पर रहा। यह स्टॉक फिलहाल अपने 200 दिन के मूविंग ऐवरेज से 9 फीसदी नीचे चल रहा है। एचडीएफसी भी 2.73 फीसदी चढ़कर 2660.35 पर रहा और आईटीसी 2.09 फीसदी तेज होकर 195.10 रुपए पर बंद हुआ।


मुनाफावसूली का सबसे ज्यादा नुकसान बैंकेक्स को हुआ जो  0.83 फीसदी कमजोर पड़ गया। इस सेक्टर में आईसीआईसीआई 4.17 फीसदी और  स्टेट बैंक 1.53 फीसदी लुढ़क गए जबकि एक्सिस बैंक 4.34, कोटक बैंक 7.54 और यस बैंक 11.07 फीसदी चढ़कर बंद हुए।

First Published : March 27, 2008 | 12:06 AM IST