Categories: बाजार

शेयर बाजार में लौटी रौनक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:00 AM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों का भारी लिवाली का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा।


पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस तथा रीयल्टी खंड के शेयरों में तेजी की वजह से बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 375.19 अंक की मजबूती के साथ 17,353.54 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 103.50 अंकों का उछाल देखा गया और यह 5,115.25 के स्तर पर बंद हुआ।


बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई और यह एक फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ। अचल संपत्ति और पूंजीगत क्षेत्र के शेयरों में तीन फीसदी की बढ़त देखी गई।

First Published : May 16, 2008 | 12:23 AM IST