Categories: बाजार

गिफ्ट सिटी में एनएसई आईएफएससी- एसजीएक्स को टीसीएस देगी दम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:43 PM IST

गिफ्ट सिटी आईएफएससी में एनएसई आईएफएससी- एसजीएक्स टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा संचाति होगा। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और सिंगापुर एक्सचेंज (एसजीएक्स) के बीच इस प्रस्तावित पहल का पहला चरण अप्रैल में लाइव होगा जबकि अगले तीन से चार महीनों में उसका पूरा परिचालन शुरू हो जाएगा।
टीसीएस ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘एनएसई आईएफसी- एसजीएक्स कनेक्ट को संचालित करने के लिए एसजीएक्स द्वारा टीसीएस बीएएनसीएस को चुना गया है। एनएसई आईएफसी- एसजीएक्स कनेक्ट खरीद-फरोख्त के संचालन के लिए एनएसई आईएफएससी को जोडऩे वाला एसजीएक्स का कार्यक्रम है। इसके तहत निफ्टी उत्पादों को उसके सदस्यों की ओर से सिंगापुर में और वैश्विक स्तर पर क्लियरिंग किया जाएगा।’ सिंगापुर एक्सचेंज पर सबसे अधिक खरीद-फरोख्त निफ्टी डेरिवेटिव्स अनुबंधों का होता है। गिफ्ट कनेक्ट के चालू होने पर निफ्टी अनुबंधों में खरीद-फरोख्त करने वाले सिंगापुर एक्सचेंज के निवेशकों को एनएसई आईएफएससी में अपना निवेश करना होगा।
सिंगापुर एक्सचेंज के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी टिंकू गुप्ता ने कहा, ‘सिंगापुर एक्सचेंज गिफ्ट सिटी में ट्रेडिंग के लिए नए बुनियादी ढांचे की स्थापना में आगे रहेगा ताकि एनएसई आईएफएससी प्लेटफॉर्म के जरिये निफ्टी वायदा जैसे वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय उत्पादों की खरीद-फरोख्त का मार्ग प्रशस्त हो सके। इस नवोन्मेषी लिंक के जरिये एनएसई आईएफएससी में खरीद-फरोख्त करने की चाहत रखने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के लिए निर्बाध एवं कुशल पहुंच सुनिश्चित करते हुए सिंगापुर और भारत के पूंजी बाजारों को एक साथ लाया जाएगा।’
टीसीएस के वैश्विक प्रमुख (बीएफएसआई प्लेटफॉर्म एवं उत्पाद) आर विवेकानंद ने कहा, ‘हम सिंगापुर एक्सचेंज के साथ उसके रणनीतिक गिफ्ट कनेक्ट कार्यक्रम में साझेदारी करते हुए प्रसन्न हैं।

First Published : March 16, 2022 | 11:23 PM IST