Categories: बाजार

बंद होने से एक दिन पहले टीसीएस पुनर्खरीद को 5.5 गुना आवेदन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:38 PM IST

देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की 18,000 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम ने काफी ज्यादा शेयरधारकों का ध्यान खींचा है।
मंगलवार को 22 करोड़ शेयर टेंडर हुए, जो कंपनी की तरफ से की जा रही पुनर्खरीद के मुकाबले 5.5 गुना है। टाटा समूह की मुख्य कंपनी 4 करोड़ शेयर खरीदेगी, जो उसकी इक्विटी का 1.08 फीसदी है। पुनर्खरीद 4,500 रुपये प्रति शेयर पर की जाएगी, जो मौजूदा बाजार भाव के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा है। टीसीएस का आखिरी बंद भाव 3,701 रुपये है। टेंडर के जरिए पुनर्खरीद 9 मार्च को शुरू हुई थी, जो बुधवार को समाप्त हो जाएगी।
एडलवाइस ऑल्टरनेटिव रिसर्च के विश्लेषण के मुताबिक, खुदरा निवेशकों के लिए स्वीकार्यता अनुपात 14.3 फीसदी हो सकता है। दूसरे शब्दों में इस पुनर्खरीद में टेंडर किए गए हर 7 शेयर में एक शेयर स्वीकार हो सकते हैं। गैर-खुदरा निवेशकों के मामले में टेंडर किए गए हर 108 शेयरों में एक शेयर स्वीकार हो सकते हैं।
टीसीएस की तरफ से की गई पिछली पुनर्खरीद के मुकाबले स्वीकार्यता अनुपात कम है। साल 2020 में टीसीएस ने 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद की थी, जहां स्वीकार्यता अनुपात खुदरा निवेशकों के लिए 100 फीसदी रहा था जबकि गैर-खुदरा निवेशकों के लिए यह अनुपात 10 फीसदी रहा था। एडलवाइस के अध्ययन से यह जानकारी मिली।   

First Published : March 22, 2022 | 11:08 PM IST