बाजार

Tata Tech IPO: पहले दिन 6.54 गुना सब्सक्राइब हुआ टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO

टाटा टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 22, 2023 | 9:38 PM IST

इंजीनियरिंग एवं उत्पाद विकास संबंधी डिजिटल सेवाएं देने वाली कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Tata Tech IPO) को बुधवार को निर्गम के पहले दिन 6.54 गुना सब्सक्राइब किया गया।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 3,042.5 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए बोली के पहले दिन 4,50,29,207 शेयरों के मुकाबले 29,43,78,780 शेयरों के लिए बोली मिली।

24 नवंबर को बंद होगा आईपीओ 

टाटा टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ 24 नवंबर को बंद होगा।

आईपीओ के तहत टाटा मोटर्स 11.4 प्रतिशत, निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4 प्रतिशत और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगी। करीब दो दशक में पहली बार टाटा समूह की कोई कंपनी आईपीओ ला रही है। अंतिम बार 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ आया था।

475-500 रुपये प्रति शेयर है प्राइस बैंड

ग्लोबल इजीनियरिंग सर्विस कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें कि इस IT कंपनी ने इस सप्ताह लॉन्च होने वाले पांच बड़े IPO के बीच सबसे ज्यादा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आकर्षित किया है।

कंपनी ने आईपीओ के लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था, यह 24 नवंबर को बंद होगा। कंपनी के अपर प्राइस बैंड के कैलकुलेशन के आधार पर यह वैल्युएशन टाटा ग्रुप की कंपनी को 20,283 करोड़ रुपये से ज्यादा का बताता है।

एक बिडर यानी बोलीदाता लॉट में अप्लाई कर सकता है और एक लॉट में टाटा टेक्नोलॉजीज के 30 शेयर शामिल होंगे। इसका मतलब यह है कि रिटेल इन्वेस्टर्स को एक बार में कम से कम 30 शेयरों पर बोली लगानी होगी। इस लिहाज से एक लॉट के लिए इन्वेस्टर्स को कम से कम 15000 रुपये का निवेश करना होगा।

IPO के तहत कौन कंपनी बेचेगी कितनी हिस्सेदारी?

IPO के तहत टाटा मोटर्स 11.4 प्रतिशत, निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4 प्रतिशत और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगी।

बता दें कि जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स और BofA सिक्योरिटीज IPO पर कंपनी को सलाह देने के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

(Input-PTI) 

First Published : November 22, 2023 | 8:38 PM IST