Categories: बाजार

एमएससीआई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल होगी टाटा मोटर्स डीवीआर!

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:15 AM IST

अगले महीने होने वाली अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक में एमएससीआई स्मॉलकैप इंडेक्स प्रदाता टाटा मोटर्स डीवीआर, इंटेलेक्ट डिजायन और एसकेएफ इंडिया को इस इंडेक्स में शामिल कर सकता है। आईआईएफएल ऑल्टरनेटिव रिसर्च के मुताबिक, इस समीक्षा से इन शेयरों को क्रमश: 92 लाख डॉलर, 78 लाख डॉलर और 77 लाख डॉलर का निवेश हासिल करने में मदद मिल सकती है।
इस इंडेक्स में शामिल होने की संभावना वाले अन्य शेयरों मे असाही इंडिया ग्लास, एल्गी इक्विपमेंट्स, सोलर इंडस्ट्रीज, श्रीराम सिटी यूनियन, ग्राइंडवेल नॉर्टन, जीएसएफसी, रूट मोबाइल और शीला फोम शामिल हैं। वॉल्यूम पर सबसे ज्यादा असर श्रीराम सिटी यूनियन (11.6 गुना) और सोलर इंडस्ट्रीज (15.8 गुना) पर दिख सकता है। इंडेक्स की समीक्षा का ऐलान 11 मई को होगा और 27 मई को इसका समायोजन किया जाएगा।
विश्लेषकों के मुताबिक, निफ्टी-50 और निफ्टी स्मॉलकैप-100 सूचकांकों के बीच रिटर्न का अंतर पिछले साल कम हुआ है, लेकिन तीन साल के रिटर्न के आधार पर स्मॉलकैप का प्रदर्शन अभी भी कमजोर है।

First Published : April 6, 2021 | 1:24 AM IST