बाजार

Suzlon Group को मिला 300 मेगावाट की विंड एनर्जी का ठेका, शेयरों में आया उछाल

Suzlon Group के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने एक बयान में कहा कि कंपनी पहले भी अप्रावा के साथ काम कर चुकी है और एक बार उसके साथ जुड़कर खुश हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 28, 2023 | 1:05 PM IST

रिन्यूएबल एनर्जी समाधान प्रदान करने वाले सुजलॉन ग्रुप (Suzlon Group) को अप्रावा एनर्जी (Apraava Energy) से 300 मेगावाट की विंड एनर्जी परियोजना का ठेका मिला है। कंपनी ने यह जानकारी दी।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, सुजलॉन कर्नाटक में ग्राहक की साइट पर हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर और 100 पवन टरबाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) स्थापित करेगी।

बयान में कहा गया, सुजलॉन समूह को अप्रावा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के लिए 300 मेगावाट की विंड एनर्जी परियोजना विकसित करने का ठेका मिला है।

सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने एक बयान में कहा कि कंपनी पहले भी अप्रावा के साथ काम कर चुकी है और एक बार उसके साथ जुड़कर खुश हैं।

अप्रावा एनर्जी के प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा, ‘‘ हम सुजलॉन के साथ निरंतर साझेदारी की उम्मीद करते हैं। उनकी विशेषज्ञता, समृद्ध अनुभव और सर्वोत्तम श्रेणी के स्वदेशी समाधानों से फायदा मिलेगा।’’

ठेका मिलने के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में उछाल

ग्रुप को ठेका मिलने की खबरों के बाद ग्रुप के शेयरों ने भी तेजी पकड़ ली है। सुजलॉन एनर्जी का शेयर 12:50 बजे 3.37 प्रतिशत या 1.25 रुपये के उछाल के साथ 38.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

First Published : December 28, 2023 | 1:05 PM IST