facebookmetapixel
Gold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?

IPO को लेकर सख्त SEBI, 6 कंपनियों के ड्राफ्ट पेपर किए वापस

Last Updated- March 20, 2023 | 9:32 AM IST
SEBI

पेटीएम के आईपीओ (Paytm IPO) की असफलता के बाद बाजार नियामक सेबी (SEBI) प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offer) से जुड़े नियमों को लेकर अब सतर्कता बरत रहा है। बता दें की सेबी ने दो महीने में 6 कंपनियों के आईपीओ को वापस लौटा दिया है। इसमें ओरावेल स्टेज ट्रैवल टेक फर्म सहित छह कंपनियां शामिल हैं। ओरावेल स्टेज ट्रैवल टेक फर्म ओयो (OYO) की पेरेंट कंपनी है।

सेबी ने इन कंपनियों को अपनी विवरण पुस्तिका (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस- डीआरएचपी) को कुछ जरूरी बदलाव करने के बाद फिर से दाखिल करने को कहा है।

जानें किन-किन कंपनियों के ड्राफ्ट प्रोपोजल्स हुए वापस

बाजार नियामक ने ओयो के अलावा जिन कंपनियों के डीआरएचपी को वापस लौटाया है, उसमें गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड, घरेलू मोबाइल विनिर्माता लावा इंटरनेशनल, कनाडा स्थित फेयरफैक्स ग्रुप समर्थित एक फर्म, बी2बी (कंपनियों के बीच) भुगतान और सेवा प्रदाता पेमेट इंडिया, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक इंडिया और एकीकृत सेवा कंपनी बीवीजी इंडिया शामिल हैं।

बता दें कि इन सभी कंपनियों ने सितंबर, 2021 से मई, 2022 के बीच मसौदा जमा कराया था। सेबी ने जनवरी-मार्च (10 मार्च तक) के दौरान इन कंपनियों के कागजात वापस कर दिए थे। ऐसा माना जा रहा था कि ये कंपनियां मिलकर लगभग 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही थीं। लेकिन 2021 में कुछ बड़े IPO में निवेशकों को हुए नुकसान के बाद सेबी आईपीओ को मंजूरी देने की प्रक्रिया को लेकर सख्त हो गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल में अब तक 9 कंपनियों के ही मसौदा जमा हुए हैं। दो कंपनियां ही निर्गम लाई हैं और इनसे 730 करोड़ जुटाई हैं। बता दें कि साल 2022 में 38 कंपनियों ने 59,000 करोड़ और 2021 में 63 कंपनियों ने 1.2 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे।

नुकसान के बाद सेबी ने अपनाया सख्त रवैया

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ”पेटीएम, जोमैटो और नायका जैसी नये जमाने की डिजिटल कंपनियों के सूचीबद्ध होने के बाद निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। इसके चलते सेबी ने आईपीओ के लिए मंजूरी मानदंडों को कड़ा कर दिया है। निवेशकों के हित में यह स्वागत योग्य फैसला है।”

First Published - March 20, 2023 | 9:32 AM IST

संबंधित पोस्ट