बाजार

Stocks To Watch Today: Tata Motors, Paytm, Karur Vysya Bank, HDFC बैंक समेत इन स्टॉक्स में आज रहेगा निवेशकों का ध्यान

Stocks To Watch Today: आज इन स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी, क्योंकि बोनस, नए निवेश और प्रमुख अपडेट के कारण इनमें ट्रेडिंग एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 26, 2025 | 8:56 AM IST

Stocks To Watch Today, August 26: बाजार में मंगलवार को कुछ प्रमुख शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। टाटा मोटर्स, HDFC बैंक, पेटीएम, विक्रम सोलर, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल, साई लाइफ साइंसेज, प्रोटीन ईजीओवी टेक्नोलॉजीज और यूको बैंक जैसे शेयरों में अलग-अलग वजहों से अहम गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के पीछे के कारण।

बाजार का हाल

भारतीय शेयर बाजार में 25 अगस्त को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 329 अंक यानी 0.40% बढ़कर 81,635.91 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी लगभग 98 अंक यानी 0.39% की बढ़त के साथ 24,967.75 पर बंद हुआ।

Tata Motors

मुंबई स्थित राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने टाटा मोटर्स, टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स सहित संबंधित शेयरधारकों के बीच सेटेलमेंट योजना को मंजूरी दे दी है।

Vodafone India

टेलीकॉम क्षेत्र का वोडाफोन आइडिया शेयर भी फोकस में रह सकता है। सरकार ने AGR बकाया के लिए किसी नई राहत की संभावना को खारिज किया है। संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि अब तक की गई डेब्ट-टू-इक्विटी कंवर्ज़न के अलावा कोई नई योजना नहीं है।

Paytm

वन 97 कम्युनिकेशंस, पेटीएम की मूल कंपनी, ने पेटीएम मनी में 300 करोड़ रुपये और पेटीएम सर्विसेज में 155 करोड़ रुपये का ताजा निवेश मंजूर किया है। साथ ही, कंपनी ने फोस्टर पेमेंट और फर्स्ट गेम्स को समूह संरचना में शामिल करने का निर्णय लिया है। ऑनलाइन गेमिंग एक्ट, 2025 के लागू होने के बाद पेटीएम की गेमिंग यूनिट ने रियल-मनी गेमिंग से भी बाहर निकलने का निर्णय लिया है।

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक के नए एमडी और सीईओ राजीव आनंद ने 25 अगस्त से तीन साल के कार्यकाल के लिए पद संभाल लिया है।

HDFC Bank

देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC बैंक के शेयर 26 अगस्त को एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे। बैंक ने 1:1.1 अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। बोनस शेयर के बाद HDFC बैंक के शेयरों की कीमत थोड़ी गिर सकती है।

Karur Vysya Bank

करूर वैश्य बैंक के शेयर भी 26 अगस्त को एक्स-बोनस पर ट्रेड होंगे। बैंक ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं और 1:5 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है।

Lemon Tree Hotels

Lemon Tree Hotels ने नासिक में नया होटल खोलने के लिए लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस नई संपत्ति का नाम Keys Select by Lemon Tree Hotels, Mhasrul, Nasik रखा गया है। होटल का संचालन कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक संस्था Carnation Hotels करेगी। इसमें 50 आधुनिक कमरे, एक रेस्तरां और बैंक्वेट सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

Sai Life Sciences

TPG Asia VII SF जल्द ही Sai Life Sciences से अपने निवेश को बाहर निकालने की योजना बना रहा है। इसके तहत फर्म अपनी पूरी 14.72 प्रतिशत हिस्सेदारी, यानी लगभग 3.07 करोड़ इक्विटी शेयर, ब्लॉक डील्स के माध्यम से बेच सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बिक्री का अनुमानित आकार ₹2,500 करोड़ होगा, जबकि शेयर का फर्श मूल्य ₹860 प्रति शेयर तय किया गया है।

First Published : August 26, 2025 | 8:25 AM IST