बाजार

Stocks To Watch Today: Zydus Lifesciences, Tata Technologies, Wipro समेत आज इन कंंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर; देखें लिस्ट

Stocks To Watch Today: आज भारतीय शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के सौदे, मंजूरियां, नेतृत्व बदलाव और नए प्रोजेक्ट्स से जुड़े अपडेट निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 28, 2025 | 7:14 AM IST

Stocks To Watch Today, November 28: भारतीय शेयर बाजार में आज, 28 नवम्बर को कई बड़ी कंपनियों की गतिविधियों की वजह से शेयर-विशेष हलचल देखने को मिल सकती है। अदानी ग्रुप की बड़ी डील से लेकर जाइडस लाइफसाइंसेज़ की यूएसFDA मंजूरी, विप्रो के नए करार, LG इंडिया में नेतृत्व बदलाव और टाटा टेक्नोलॉजीज़ के अधिग्रहण जैसे कई अहम अपडेट निवेशकों का ध्यान खींचेंगे। आइए देखते हैं आज बाजार में किन शेयरों पर रहेगी खास नजर।

Adani Enterprises

Adani Group ने Flight Simulation Technique Centre (FSTC) में 72.8% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। यह डील लगभग ₹820 करोड़ की है। FSTC के पास 11 उन्नत फ्लाइट सिम्युलेटर और 17 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हैं और यह पायलट ट्रेनिंग के विभिन्न कोर्स संचालित करता है।

Ashoka Buildcon

कंपनी को NH-66 पर बन रहे छह-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट से जुड़ी दुर्घटना के मामले में Show Cause Notice मिला है। गिर्डर गिरने की घटना में एक चालक की मौत हुई थी। कंपनी को एक महीने के लिए या जांच पूरी होने तक NHAI के नए और चल रहे बिड्स से अस्थायी तौर पर बाहर कर दिया गया है।

Zydus Lifesciences

कंपनी को USFDA से Empagliflozin और Linagliptin की टैबलेट्स (10 mg/5 mg और 25 mg/5 mg) के लिए टेंटेटिव अप्रूवल मिला है। यह दवा टाइप-2 डायबिटीज़ के इलाज में उपयोग होती है। अमेरिका में इसका वार्षिक बाजार आकार करीब $215.8 मिलियन है (IQVIA MAT Sept 2025).

Wipro

Wipro ने डच टेलिकॉम कंपनी Odido Netherlands B.V. के साथ मल्टी-ईयर करार किया है। कंपनी Odido की IT सिस्टम मॉडर्नाइजेशन और AI-आधारित कस्टमर एक्सपीरियंस सुधार में मदद करेगी।

LG Electronics India

LG Electronics India ने नेतृत्व पुनर्गठन किया है। कंपनी ने Sanjay Chitkara को नए Co-Chief Sales & Marketing Officer के रूप में नियुक्त किया है। यह कदम IPO के बाद ग्रोथ रणनीति को मजबूती देने के लिए उठाया गया है।

Indian Hotels Company (IHCL)

IHCL ने Kochi (Aluva) में 92-कमरों वाला नया होटल Vivanta Aluva लॉन्च किया है, जिससे केरल में इसका नेटवर्क और मजबूत होगा।

Tata Technologies

Tata Technologies ने Es-Tec GmbH और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों का 100% अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह डील €75 मिलियन की है। भुगतान कुछ प्रदर्शन-आधारित माइलस्टोन्स पर निर्भर होगा।

Refex Industries

Refex Industries को ₹100 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। इसमें pond ash और bottom ash की खुदाई, लोडिंग और परिवहन का काम शामिल है।

Bajaj Healthcare

कंपनी ने Shreekumar Shankarnarayan Nair को 27 नवम्बर से Chief Operating Officer (COO) और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल के रूप में नियुक्त किया है।

First Published : November 28, 2025 | 7:05 AM IST