बाजार

Stocks To Watch Today: Vedanta, Reliance Industries से लेकर Tata Steel तक, आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks To Watch Today: आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निगाह- वेदांता डिविडेंड, रिलायंस और फ्लिपकार्ट अपडेट, टाटा-सीपीएल डील और ट्रेंट स्टोर।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 19, 2025 | 7:45 AM IST

Stocks To Watch Today: आज, 19 अगस्त को कई कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। मुख्य रूप से कंपनी घोषणाएं, परिणाम और अन्य कॉर्पोरेट अपडेट इसके पीछे कारण हैं। यहां आज के प्रमुख स्टॉक्स पर नजर:

Vedanta

अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड पर विचार करेगी। कंपनी ने 18 अगस्त को बताया कि बोर्ड 21 अगस्त, 2025 को बैठक करेगा और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर निर्णय ले सकता है।

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज की FMCG शाखा, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL), ने नेचरज बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ जॉइंट वेंचर में अधिकांश हिस्सेदारी खरीदकर हेल्दी फंक्शनल बेवरेज मार्केट में कदम रखा है।

Tata Steel

टाटा स्टील की सहायक कंपनी, टाटा स्टील एडवांस्ड मटीरियल्स (TSAML), ने अपने CPL में सभी इक्विटी (90%) और प्रेफरेंस शेयर (100%) बेचने की मंजूरी दी। इसके बाद CPL अब TSAML की सहायक कंपनी नहीं रहेगी।

Hindustan Zinc

कंपनी ने 10 MTPA टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट लगाने को मंजूरी दी है। यह उनके 2X ग्रोथ प्लान का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट में लगभग 3,823 करोड़ रुपये का निवेश होगा और टेलिंग डंप से धातु की रिकवरी की जाएगी।

ONGC

ONGC की R&D शाखा, ONGC एनर्जी सेंटर ट्रस्ट (OECT), ने इंजीनियर्स इंडिया (EIL) के साथ हीलियम रिकवरी डेमोंस्ट्रेशन प्लांट को स्थापित करने का समझौता किया है। यह प्लांट तमिलनाडु के कावेरी एसेट में ONGC के कुथलम गैस कलेक्शन स्टेशन पर बनेगा।

Trent

ट्रेंट की युवा केंद्रित फैशन ब्रांड, बर्न्ट टोस्ट, ने गुजरात के सूरत में अपना पहला स्टोर खोला।

Flipkart

वॉलमार्ट समर्थित फ्लिपकार्ट की तेज़ डिलीवरी सेवा ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स’ ने एक साल पूरे कर लिए हैं। कंपनी ने बताया कि इसके पहले साल में मासिक कारोबार में 50% की वृद्धि हुई। अब यह सेवा 19 शहरों और 2,900 से अधिक पिनकोड में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट ने आदेश की संख्या हर 45 दिन में दोगुना करने और 800 गोदाम खोलने के अपने लक्ष्य में आधा रास्ता तय कर लिया है। कंपनी ने त्योहारी सीजन के लिए जरूरी सामान, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों का स्टॉक बढ़ाना शुरू कर दिया है।

First Published : August 19, 2025 | 7:10 AM IST