बाजार

Stocks To Watch Today: बाजार में सुस्ती के बीच HDFC Bank, Biocon, HAL, Nestle जैसे शेयरों में आज दिख सकती है हलचल

Stocks To Watch Today: HDFC Bank, HAL, Nestle, समेत कई शेयर आज चर्चा में रहेंगे; बाजार की दिशा ग्लोबल संकेत तय करेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 20, 2025 | 8:08 AM IST

Stocks To Watch Today, June 20: शेयर बाजार पर शुक्रवार को घरेलू और ग्लोबल संकेतों का असर दिख सकता है। जापान के महंगाई आंकड़े, चीन की लोन प्राइम रेट का फैसला, इज़रायल-ईरान के बीच बढ़ता तनाव, भारत के फॉरेक्स रिजर्व के ताजा आंकड़े और विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधियां बाजार की दिशा तय करेंगी।

सुबह करीब 7:30 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 11 अंक की गिरावट के साथ 24,792 पर ट्रेड कर रहे थे, जो आज बाजार की फ्लैट शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है।

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार (19 जून) को हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कमजोर ग्लोबल संकेतों और मिड-टू-स्मॉल कैप शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में सुस्ती रही। BSE Sensex 82.79 अंक या 0.10% गिरकर 81,361.87 पर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty 18.80 अंक या 0.08% फिसलकर 24,793.25 पर बंद हुआ।

इस बीच, शुक्रवार को इन शेयरों पर रहेगी नजर:

Hindustan Aeronautics (HAL)

कंपनी के बोर्ड की बैठक 27 जून को होगी जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड पर विचार किया जाएगा।

HDFC Bank

HDFC बैंक की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सब्सिडियरी 25 से 27 जून के बीच अपना ₹12,500 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रही है। इसमें ₹2,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹10,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। यह इश्यू NBFC सेक्टर की सबसे बड़ी लिस्टिंग्स में से एक मानी जा रही है।

Kaynes Technology:

कंपनी ने ₹1,600 करोड़ का QIP इश्यू ओपन किया है। इसके तहत प्रति शेयर फ्लोर प्राइस ₹5,625.75 तय की गई है।

United Spirits:

कंपनी ₹130 करोड़ में NAO Spirits में बहुमत हिस्सेदारी खरीदेगी।

Natco Pharma:

NATCO Pharma ने बताया कि USFDA ने तेलंगाना स्थित उसकी कोथुर यूनिट का 9 से 19 जून तक निरीक्षण किया और इसके बाद 7 फॉर्म 483 ऑब्जर्वेशन जारी किए। कंपनी ने इन ऑब्जर्वेशंस की डिटेल साझा नहीं की है।

Sai Life Sciences:

TPG Asia कंपनी में अपनी 6% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। डील का फ्लोर प्राइस ₹710 प्रति शेयर रखा गया है, जो पिछली क्लोजिंग प्राइस से 2.5% डिस्काउंट पर है। कुल डील साइज ₹887.8 करोड़ का है।

Nestle India:

कंपनी 26 जून को होने वाली बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी।

HCL Tech

HCL टेक्नोलॉजीज ने अमेरिका की एनर्जी रिटेलर कंपनी Just Energy के साथ एक अहम समझौता किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत HCL जनरेटिव AI और डिजिटल प्रोसेस आउटसोर्सिंग (DPO) टूल्स के जरिए कस्टमर ऑपरेशंस को अपग्रेड करेगा।

Dreamfolks Services

Dreamfolks Services ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि कुछ क्लाइंट्स ने कंपनी से नाता तोड़ा है। कंपनी का कहना है कि हर साल कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल की प्रक्रिया चलती है और यही सामान्य प्रक्रिया है। सभी क्लाइंट्स के साथ रिश्ते मजबूत और स्थिर हैं।

Nestle India

नेस्ले इंडिया 26 जून को होने वाली बोर्ड मीटिंग में कंपनी के इतिहास का पहला बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी। यह कदम निवेशकों के लिए एक बड़ी राहत और आकर्षण हो सकता है। 23 जून को BSE Sensex में बदलाव किया जाएगा। इस बदलाव में नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक को बाहर कर दिया जाएगा, जबकि उनकी जगह Trent और Bharat Electronics Limited (BEL) को शामिल किया जाएगा।

Biocon

बायोकॉन ने ₹330 प्रति शेयर की दर से Qualified Institutional Placement (QIP) पूरा कर लिया है, जो इसके फ्लोर प्राइस से करीब 3% कम है। यह QIP 19 जून को पूरा हुआ और इसमें institutional investors ने हिस्सा लिया, जो सेबी के नियमों के अनुसार हुआ। इस प्रक्रिया से कंपनी को नया पूंजी निवेश मिला है, जो भविष्य की ग्रोथ में सहायक होगा।

First Published : June 20, 2025 | 8:06 AM IST