कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भी इक्विटी बाजारों में उथल-पुथल का दौर जारी रह सकता है। साथ ही mid-sized कंपनियां अपने चौथी तिमाही के नतीजों की भी घोषणा करने वाली हैं।
इस बीच ये कुछ स्टॉक्स हैं जो आज ट्रेंड में बने रह सकते हैं:
Jubilant FoodWorks:
Coca-Cola India ने 104.68 करोड़ रुपये में Jubilant Foodworks की सहयोगी कंपनी Hashtag Loyalty में 15 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। Hashtag Loyalty ने Coca-Cola India के साथ Securities Subscription Agreement किया है। जिसके बाद Hashtag में Jubilant की हिस्सेदारी 35 फीसदी से घटकर 29.75 फीसदी रह गई है।
Avalon Tech:
Avalon Technologies आज से एक्सचेंजों पर अपनी शुरुआत करेगी। कंपनी पूरी तरह से एक integrated electronic manufacturing services (EMS) कंपनी है, जो भारत में box-build solutions देने के लिए एंड-टू-एंड ऑपरेशन करती है। कंपनी ने इश्यू प्राइस 436 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
Angel One:
कंपनी का Q4FY23 profit पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 30 प्रतिशत बढ़कर 267 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अपने राजस्व में भी सुधार किया, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 681 करोड़ रुपये था, और इस साल 20 फीसदी बढ़कर 826 करोड़ रुपये हो गया।
Just dial:
कंपनी ने अपने राजस्व में साल-दर-साल 39.5 फीसदी वृद्धि दर्ज की है, जोकि बढ़कर 232.5 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी का profit Q4FY23 में साल-दर-साल 279 फीसदी बढ़कर 83.8 करोड़ रुपये हो गया।
Hathway Cable:
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 14.62 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। जबकि पिछले साल कंपनी को 28.35 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं कंपनी का राजस्व 2.5 फीसदी बढ़कर 459.6 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि EBITDA 31.7 फीसदी कम YoY से 63.1 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं कंपनी का मार्जिन भी गिरकर 13.7 फीसदी पर आ गया, जोकि पिछले साल 20.6 फीसदी था।
TV18 Broadcast:
TV18 प्रसारण: Q4FY23 में कंपनी का net profit 75.5 फीसदी घटकर 35.2 करोड़ रुपये पर आगय। जोकि पिछले साल 144 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू भी 6 फीसदी गिरकर 1406 करोड़ रुपये रहा।
Fabindia:
कंपनी ने राजेश्वरी श्रीनिवासन को अपना नया CEO नियुक्त किया है।
RattanIndia Enterprises:
कंपनी की Revolt Motors ने अपनी electric motorcycles के लिए 5.99 फीसदी प्रति वर्ष की दर से कम लागत वाली financing scheme की घोषणा की है।
इसके अलावा आज Quick Heal Technologies, Kolte-Patil Developers, Samvardhana Motherson International, 3i Infotech, Goa Carbon, SBEC Sugar, lndo Rama Synthetics (India), Subex, IIFL Finance आदि के स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे।