facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stocks to watch, Oct 20: HDFC Bank से लेकर ICICI Bank और RIL तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks To Watch Today: निवेशकों को फोकस रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों पर रहेगा।

Last Updated- October 20, 2025 | 9:16 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to watch, Oct 20: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हफ्ते में पहले ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8:30 बजे 225 अंक चढ़कर 25,980 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी-50 के हरे निशान में खुलने का संकेत देता है।

इस बीच, सोमवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

HDFC Bank: देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने सितंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस तिमाही बैंक का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 10.8 फीसदी बढ़कर 18,641.3 करोड़ रुपये हो गया। ये आंकड़ा बाजार के अनुमानों से काफी बेहतर रहा। मार्केट एक्सपर्ट ने इस तिमाही 16,714 करोड़ रुपये का अंदाजा लगाया था। इस बढ़ोतरी की वजह रही अन्य आय में तेज उछाल और मुख्य कारोबार की मजबूती को माना जा रहा है।

Reliance Industries: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का कुल मुनाफा 14.3 फीसदी बढ़कर 22,092 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19,323 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कमाई भी 2.35 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.59 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो लगभग 10 फीसदी ज्यादा है। रिजल्ट के बाद मुकेश अंबानी ने कहा कि यह प्रदर्शन तेल-से-रसायन (O2C), जियो और रिटेल कारोबार की मजबूती के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार का नतीजा है।

ICICI Bank: बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 12,358.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये 11,745.9 करोड़ रुपये था। ये आंकड़ा बाजार के अनुमानों से काफी बेहतर है।

Dixon Technologies ने 71.9 प्रतिशत उछाल के बढ़त के साथ ₹670 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। जबकि राजस्व 28.8 प्रतिशत बढ़कर ₹14,855 करोड़ हो गया। यह वृद्धि मुख्य क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन के चलते संभव हुई।

UltraTech Cement का कंसोलिडेट मुनाफा 75.2 प्रतिशत बढ़कर ₹1,231.6 करोड़ पहुंच गया। इसका कारण वॉल्यूम में वृद्धि और बेहतर रियलाइजेशन के कारण राजस्व में 20.3 प्रतिशत की बढ़त होकर ₹19,606.9 करोड़ तक पहुंचना रहा।

Jio Platforms ने सालाना आधार पर 12.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹7,379 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। जबकि औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) बढ़कर ₹211.40 हो गया। राजस्व 14.9 प्रतिशत बढ़कर ₹42,652 करोड़ रहा।

Punjab National Bank ने 13.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹4,903.7 करोड़ का स्टैंडअलोन मुनाफा दर्ज किया, हालांकि नेट इंटरेस्ट इनकम में हल्की गिरावट आई। वहीं, बैंक का ग्रॉस NPA क्रमिक रूप से घटकर 3.45 प्रतिशत हो गया, जो पहले 3.78 प्रतिशत था।

IndusInd Bank ने इस वर्ष ₹444.8 करोड़ का स्टैंडअलोन घाटा दर्ज किय। जबकि पिछले वर्ष लाभ में था। इसका मुख्य कारण नेट इंटरेस्ट इनकम में 17.5 प्रतिशत की गिरावट और प्रावधानों (provisions) में तेज़ बढ़ोतरी रही।

IDBI Bank ने अपना लाभ लगभग दोगुना कर ₹3,627.4 करोड़ कर लिया, जो साल-दर-साल वृद्धि है। यह उच्च अन्य आय (other income) और प्रावधानों की वापसी (provision write-backs) के कारण संभव हुआ। साथ ही, बैंक का ग्रॉस NPA सुधरकर 2.65 प्रतिशत हो गया।

Sobha ने 178 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹72.5 करोड़ का समेकित लाभ दर्ज किया। यह प्रदर्शन राजस्व में 50.8 प्रतिशत की वृद्धि होकर ₹1,407.6 करोड़ तक पहुंचने के चलते हुआ।

First Published - October 20, 2025 | 9:03 AM IST

संबंधित पोस्ट