बाजार

Stocks to watch: Adani Transmission, ONGC, IRCTC, IPCA Labs और Torrent Power के शेयर पर आज रखें नजर

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 30, 2023 | 9:05 AM IST

Stocks to watch on May 30, 2023: ग्लोबल मार्केट से मिले मिश्रित रुझानों के बीच, SGX निफ्टी ने सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सपाट शुरुआत का संकेत दिया। SGX निफ्टी आज सुबह 7:25 बजे तक 18,703 के स्तर के आसपास था।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार कल रात बढ़त के साथ बंद हुए। ऋण सीमा वार्ता की समाप्ति एक अस्थायी सौदे के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक डॉव जोंस, नैस्डैक कंपोजिट और S&P 500 सूचकांक 2 फीसदी तक चढ़े।

दूसरी ओर, एशियाई बाजारों से भी आज सुबह मिश्रित रुझान देखने को मिल रहे है। निक्की 225 अंक या 0.3 फीसदी चढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.1 फीसदी फिसल गया, और S&P 200 फ्लैट कारोबार कर रहा है।

आज इन शेयरों पर रखें नजर

ONGC: अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि तेल और गैस उत्पादक कंपनी 2038 तक कार्बन न्यूट्रल होने के अपने लक्ष्य के हिस्से के रूप में ऊर्जा ट्रॅन्ज़िशन लक्ष्यों पर 2030 तक 1 ट्रिलियन रुपये तक का निवेश करेगी। कंपनी इस दशक के अंत तक रिन्यूअल सोर्स से बिजली उत्पादन को 10 गीगावाट तक बढ़ाने की भी योजना बना रही है।

Adani Transmission: कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के लिए सालाना आधार पर अपने समेकित शुद्ध लाभ में 85 फीसदी बढ़कर 440 करोड़ रुपये हो गया। Q4FY23 के दौरान परिचालन से समेकित राजस्व 17 फीसदी बढ़कर 3,031 करोड़ रुपये हो गया।

IRCTC: कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 30.4 फीसदी बढ़कर 278.8 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि में 214 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में परिचालन राजस्व भी 39.7 फीसदी बढ़कर 965 करोड़ रुपये हो गया।

Torrent Power: उच्च राजस्व के दम पर कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 483.93 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 487.37 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा हुआ था। इस बीच, कंपनी की कुल आय Q4FY23 में बढ़कर 6,133.70 करोड़ रुपये हो गई।

IPCA Laboratories: कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 41.3 फीसदी की गिरावट के साथ 76.52 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, परिचालन से समेकित राजस्व मार्च तिमाही में 17.3 फीसदी बढ़कर 1,512 करोड़ रुपये हो गया।

First Published : May 30, 2023 | 9:05 AM IST