बाजार

Stocks to Watch: Asian Paints, L&T Fin, HAL, Urja Global के शेयर आज फोकस में

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 09, 2023 | 9:02 AM IST

Stocks to Watch on Friday, June 9: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों का असर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिलेगा। आज शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते है। इसका संकेत देते हुए SGX निफ्टी लगभग 35 अंक बढ़कर 18,755 के स्तर पर पहुंच गया है।

S&P 500 के 2023 के लिए एक नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ज्यादातर एशियाई बाजार बढ़त में थे और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज लगातार तीसरे दिन लाभ में रहा।

जापान का निक्की 1.5 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.7 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.28 फीसदी और हांगकांग का हैंग सेंग 0.11 फीसदी चढ़ गया।

बाजारों में यह तेजी अमेरिका में बेरोजगारी के दावों में अप्रत्याशित वृद्धि के बीच आई है, जो अक्टूबर 2021 के बाद सबसे अधिक है। मई में चीन के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 0.2 फीसदी की वृद्धि और निर्माता मूल्य सूचकांक में सालाना आधार पर 4.6 फीसदी की गिरावट आई है।

आज इन शेयरों पर रखें नजर

Aether Industries: एथर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सस्टेनेबल कन्वर्ज पॉलीओल्स टेक्नोलॉजी के व्यावसायीकरण के लिए सऊदी अरामको टेक्नोलॉजीज कंपनी के साथ एक लाइसेंस समझौता किया है।

L&T Finance Holdings: कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

Arihant Capital Markets: निजी प्लेसमेंट के आधार पर सुरक्षित गैरलिस्टेड प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) जारी करने पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 15 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी।

Urja Global: टेस्ला पावर यूएसए ब्रांड के तहत बैटरी के निर्माण और आपूर्ति के उद्देश्य से ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड ने 7 जून, 2023 को टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया।

Ex-dividend shares: एशियन पेंट्स, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर, कैप्लिन पॉइंट लेबोरेटरीज, सिग्निटी टेक्नोलॉजीज, डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज, एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, इंडियन होटल कंपनी, नेशनल फर्टिलाइजर्स, एनआरबी बियरिंग्स, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया और वोल्टास।

Blue Dart: लॉजिस्टिक फर्म ब्लू डार्ट एक्सप्रेस ने गुरुवार को 1 सितंबर, 2023 से सुधा पई को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है।

Tata Power, Tata Steel: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने अपनी सहायक कंपनी टीपी वर्धमान सूर्या लिमिटेड के माध्यम से टाटा स्टील के लिए 966 मेगावाट की चौबीसों घंटे हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं की स्थापना का अनुबंध प्राप्त किया। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि इस परियोजना में 379 मेगावाट सौर और 587 मेगावाट पवन ऊर्जा की हाइब्रिड नवीकरणीय क्षमता है।

V R Films Studios: निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में 7:1 (प्रत्येक शेयर के लिए सात शेयर) के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। हालांकि अभी इस निर्णय पर शेयरधारकों की मुहर लगना बाकी है।

Hindustan Aeronautics: कंपनी के इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन के प्रस्ताव पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 27 जून, 2023 को होनी है।

Biocon: फरवरी 2023 में आयोजित EU GMP निरीक्षण के बाद, बेंगलूरु में स्थित कंपनी की एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट (API) निर्माण सुविधा को जर्मनी के सक्षम प्राधिकरण से GMP अनुपालन का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।

IRB Infrastructure Developers: आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के लिए टोल संग्रह सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 201.18 करोड़ रुपये हो गया। एक वर्ष पहले की समान अवधि में यह 162.64 करोड़ रुपये था।

First Published : June 9, 2023 | 9:02 AM IST