भारतीय शेयर बाजारों के आज गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। सुबह 7:56 पर SGX Nifty 18,405 के स्तर पर रहा जिससे कि मार्केट में आज गिरावट का अंदाजा लगाया जा रहा है। डाओ जोन्स गुरुवार को 764 अंक यानी 2.25 फीसदी की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। S&P 500 में 2.49 फीसदी की गिरावट रही। Nasdaq में 3.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
केंद्र सरकार ने आज विंडफॉल टैक्स में भारी कटौती की है। जिसके बाद से ही आज बाजार में तेल कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा आज के टॉप स्टॉक्स पर डालते हैं एक नजर-
Wipro:
IT सेवा कंपनी ने मध्य पूर्व में कॉर्पोरेट बैंकों के लिए फिनटेक फर्म Finastra के साथ डिजिटल परिवर्तन साझेदारी की। इस साझेदारी के साथ, कंपनी इस क्षेत्र में फिनस्ट्रा के व्यापार वित्त समाधान और कॉरपोरेट बैंकों के मैनेजमेंट के तरीके को प्रभावित करेगी।
Vedanta:
झारखंड के बोकारो जिले में वेदांता के प्लांट में आग लग गई, जिसमें वेदांता समूह की फर्म ईएसएल स्टील से जुड़े चार कर्मचारी घायल हो गए। खबरों के मुताबिक, सभी घायल व्यक्ति जो पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
HPCL:
कंपनी घरेलू या विदेशी बाजार से लगभग 10,000 करोड़ रुपये के लोन जुटाने के प्रयास में है। इसके अलावा, कंपनी ने पहले निजी प्लेसमेंट के आधार पर डिबेंचर जारी करके 750 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Reliance Industries:
रिलायंस रिटेल वेंचर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने गुजरात में कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स ब्रांड, इंडिपेंडेंस लॉन्च किया। इसमें स्टेपल, प्रोसेस्ड फूड और अन्य दैनिक आवश्यक चीजें शामिल हैं।
Tata Consumer, HUL:
रिपोर्टों के अनुसार, शीर्ष उपभोक्ता उत्पाद कंपनियां 1,000-1,500 करोड़ रुपये में गुजरात स्थित चाय प्रमुख गिरनार फूड एंड बेवरेजेज का अधिग्रहण करने की दौड़ में हो सकती हैं। हालांकि, ये चर्चाएं शुरुआती दौर में हैं। जबकि सूत्रों ने संकेत दिया कि डाबर भी एक सौदे में दिलचस्पी ले रही थी, कंपनी ने इससे इनकार किया।
Biocon:
फार्मा कंपनी ने इक्विलियम इंक के साथ मिलकर एक क्लिनिकल स्टडी शुरू की।
Stocks in F&O ban:
BHEL, Delta Corporation, GNFC, Indiabulls Housing Finance, IRCTC, and PNB आज बैन पीरियड में हैं।