बाजार

Stock Market Update Today: सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 23,800 के नीचे; ऑटो, फार्मा, बैंकिंग में तेज बिकवाली

Stock Market: एशिया बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के Nikkei 225 में 0.43% की गिरावट आई, क्योंकि देश की जनवरी महंगाई दर 4% तक पहुंच गई।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 21, 2025 | 1:39 PM IST

Stock Market Update Today: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार को लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के चलते बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 1: 30 बजे के करीब, सेंसेक्स 519.59 अंकों की गिरावट के साथ 75,216.37 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 50 148 अंकों की कमजोरी के साथ 22,765.15 पर ट्रेड कर रहा था।

निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि वित्तीय (Financials), एफएमसीजी (FMCG) और आईटी (IT) सेक्टर के शेयरों में भी दबाव बना हुआ है।

Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 159.84 अंक यानी 0.21% टूटकर 75,576.12 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 49.70 अंक यानी 0.22% गिरकर 22,863.45 पर कारोबार कर रहा था। फाइनेंशियल, ऑटो और ऑयल शेयरों में कमजोरी देखने को मिली।

सेंसेक्स में टाटा स्टील, जोमैटो टॉप गेनर, M&M और कोटक महिंद्रा बैंक गिरावट में


शेयर बाजार की आज की शुरुआत उतार-चढ़ाव के साथ हुई। सेंसेक्स में टाटा स्टील, जोमैटो और एलएंडटी टॉप गेनर रहे, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे। मार्केट में शुरुआती ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों का मिला-जुला रुख देखने को मिला।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स पर नजर

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। निफ्टी 50 में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक को नुकसान हुआ और ये टॉप लूजर्स में शामिल रहे। वहीं, सिप्ला, सन फार्मा और भारती एयरटेल टॉप गेनर्स के रूप में उभरे।

Pre-open market session: शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपनिंग सेशन में गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेतों के बीच बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों नुकसान में रहे।

प्री-ओपन में सेंसेक्स 123.32 अंक यानी 0.16% टूटकर 75,612.64 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 55.95 अंक यानी 0.24% गिरकर 22,857 के स्तर पर पहुंच गया।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशिया बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के Nikkei 225 में 0.43% की गिरावट आई, क्योंकि देश की जनवरी महंगाई दर 4% तक पहुंच गई। यह आंकड़ा जनवरी 2023 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, कोर महंगाई दर भी 3.2% तक बढ़ गई, जो Reuters के 3.1% के अनुमान से अधिक रही। इस महंगाई आंकड़े ने बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर बढ़ाने के फैसले को और मजबूत कर दिया है।

दक्षिण कोरिया का Kospi 0.31% फिसल गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का ASX200 मामूली 0.012% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

हालांकि, हैंग सेंग फ्यूचर्स में मजबूती दिखी, क्योंकि Morgan Stanley ने MSCI China Index की रेटिंग ‘अंडरवेट’ से बढ़ाकर ‘इक्वल वेट’ कर दी।

यह भी पढ़ें: Kotak Mahindra MF के नए डेट इंडेक्स फंड में निवेश का मौका! मात्र 100 रुपये से करें शुरुआत; जानें NFO से जुड़ी जरूरी बातें

वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट के कमजोर अनुमान ने आर्थिक हालात को लेकर चिंता बढ़ा दी, जिससे बाजार पर दबाव देखा गया।

डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 451 अंक या 1.01 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 0.43 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट में 0.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

इस बीच, अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते के लिए नए दावों की संख्या भी बढ़ी। 15 फरवरी को समाप्त सप्ताह में शुरुआती बेरोजगारी दावे 5,000 बढ़कर 2,19,000 पर पहुंच गए, जबकि रॉयटर्स के अनुमान में यह संख्या 2,15,000 रहने की उम्मीद थी।

यह भी पढ़ें: Stocks To Buy Or Sell Today: निफ्टी के लिए Short Strangle स्ट्रेटेजी, कोटक सिक्योरिटीज ने बताया प्लान!

घरेलू संकेत

आज, 21 फरवरी को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों की नजर कई अहम घटनाक्रमों पर होगी। ग्लोबल मार्केट ट्रेंड्स के अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा ट्रेड टैरिफ पर किसी भी बयान पर निवेशक खास नजर रखेंगे।

इसके अलावा, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर किसी संभावित समाधान की दिशा में हो रही प्रगति भी बाजार की चाल को प्रभावित कर सकती है। वहीं, फरवरी महीने के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत, यूके और अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई डेटा भी आज जारी होंगे, जो बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

इसी के साथ, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के मिनट्स भी आज जारी किए जाएंगे। निवेशक इसमें ब्याज दरों और आगे की मौद्रिक नीति को लेकर दिए गए संकेतों को ध्यान से देखेंगे, क्योंकि इससे बाजार में आगे की चाल तय हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch: TCS से लेकर Vedanta और Religare Ent तक, आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

कल कैसी थी बाजार की चाल?

घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (20 फरवरी) को एक बार फिर गिरावट में बंद हुए थे। इंडेक्स में हैवीवेट शेयरों, जैसे एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक, में गिरावट ने बाजार को नीचे खींच लिया।

तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex Today) गुरुवार को 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 75,672 पर खुला था। कारोबार के दौरान यह 75,463 अंक तक गिर गया था, लेकिन अंत में 203.22 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 75,735 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट लेते हुए 22,821 अंक पर लाल निशान में खुला। अंत में यह 19.75 अंक या 0.09% की गिरावट लेते हुए 22,913.15 अंक पर क्लोज हुआ।

First Published : February 21, 2025 | 8:50 AM IST