बाजार

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स फिर से 62 हजार पर पहुंचा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 23, 2023 | 10:10 AM IST

वैश्विक बाजारों से मिले-जूले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार यानी 23 मई को बढ़त के साथ खुले।

प्रमुख सूचकाकों S&P BSE सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़कर फिर से 62,000 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स लगभग 50 अंक चढ़कर 18,350 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा था।

निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी तक चढ़े। सेक्टर के लिहाज से निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1 फीसदी की तेजी आई।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल?

घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार यानी 22 मई को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली थी। BSE सेंसेक्स 234 अंक चढ़ गया। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 234 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 61,963.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 314.78 अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 111 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,314.40 अंक पर बंद हुआ

First Published : May 23, 2023 | 10:10 AM IST