बाजार

Stock Market Update: शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 76,158 पर लगभग सपाट; निफ्टी 23,100 के नीचे फिसला

बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद भाव से 30.02 अंक या 0.04 प्रतिशत ऊपर 76,201.10 पर खुला। निफ्टी50 महज 10.50 अंक या 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में 23,055.75 पर खुला।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 13, 2025 | 2:57 PM IST

Stock Market Update, February 13: शुरूआती कारोबार में अच्छी बढ़त के बाद घरेलू शेयर बाजार वापस लाल रंग में फिसल गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच निवेशकों ने आज बाजार मुनाफावसूली की।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज अपने पिछले बंद भाव से 30.02 अंक या 0.04 प्रतिशत ऊपर 76,201.10 पर खुला। दोपहर 3 बजे यह 36.86 या 0.05% फिसलकर 76,134.22 पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी 10.50 अंक या 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में 23,055.75 पर खुला। दोपहर 3 बजे यह 0.03% की मामूली बढ़त लेकर 23,051.90 पर कारोबार कर रहा था।

Q3 रिजल्ट्स-

आज कई स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के नतीजे घोषित करेंगी। इनमें गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, गूडीयर, आईपीसीए लैब्स, आईटीआई, एमएमटीसी, सेनको गोल्ड, एसजेवीएन, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स और यूनाइटेड ब्रेवरीज शामिल हैं। लार्जकैप कंपनियों में केवल हिंडाल्को आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी।

ग्लोबल मार्केट अपडेट

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा जबकि जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।  S&P 500 0.27% गिरा, डाउ जोंस 0.5% टूटा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट मामूली 0.03% बढ़ा।

यह भी पढ़ें: Stocks To Buy Today: इन 3 शेयरों पर बुलिश हैं MOFSL के रुचित जैन, जानिए कहां दिख रहा है निवेश का मौका

अमेरिका-चीन ट्रेड वार को लेकर अपडेट:

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप आज ‘रेसिप्रोकल टैरिफ प्लान’ की घोषणा कर सकते हैं, जिसके तहत वे उन सभी देशों पर टैरिफ लगाएंगे, जो अमेरिका पर आयात शुल्क लगाते हैं।

ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत “तुरंत” शुरू होगी। उन्होंने इस मुद्दे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर चर्चा की।

यूक्रेन युद्ध से जुड़े सकारात्मक संकेतों के बीच एशियाई बाजारों में बढ़त देखी गई, हालांकि अमेरिकी महंगाई के चलते वॉल स्ट्रीट में गिरावट आई। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.28%, जापान का निक्केई 225 1.1%, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.52%, और हांगकांग का हैंग सेंग 0.46% चढ़ा।

First Published : February 13, 2025 | 8:11 AM IST