घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और BSE Sensex 300 से अधिक अंक गिरकर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के बाजार से लगातार पैसे निकालने और बैंकिंग तथा फाइनेंस कंपनियों के शेयर में गिरावट के चलते स्टॉक मार्केट लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ।
तीस शेयरों पर आधारी BSE Sensex शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती के साथ खुला। लेकिन बाद में बाजार में अस्थिरता आई और यह 304.18 अंक या 0.50 फीसदी की गिरावट लेकर 60,353.27 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी 50.80 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 में से 33 कंपनियों के शेयर लाभ में जबकि 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे।
ITC के शेयर में तेजी जबकि बजाज फाइनेंस का शेयर बुरी तरह लुढ़का
सेंसेक्स की कंपनियों में ITC के शेयर में सबसे अधिक 1.91 फीसदी की सबसे अधिक वृद्धि हुई। इसके अलावा एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर और नेस्ले इंडिया समेत 13 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे।
दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व का शेयर क्रमश : 7.21 फीसदी और 5.10 फीसदी गिर गया। साथ ही 17 कंपनियों के शेयर गिरावट में बंद हुए।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.04 फीसदी उछलकर 79.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 2,620.89 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।