अब 01 बजकर 13 मिनट पर सेंसेक्स 285 अंकों की बढ़त के साथ 8960 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद सेंसेक्स में मामूली गिरावट का रुख बना हालांकि इसके बाद सूचकांक में फिर सुधार आ गया।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान स्टरलाइट 8 फीसदी चढ़कर 259 रूपये पर कारोबार कर रहा है, और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 7 फीसदी से अधिक चढ़कर 520 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही टीसीएस, विप्रो, मारूति और रिलायंस के शेयर 5.5-5.5 फीसदी से अधिक मजबूती लेकर क्रमशः 513 रूपये, 226 रूपये, 544 रूपये व 1217 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
ग्रासिम और बीएचईएल के शेयर करीबन 5-5 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1192 रूपये व 1384 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही सन फार्मा, जयप्रकाश एसोसिएट्स और भारती एयरटेल के शेयर 4.5-4.5 फीसदी से अधिक चढ़कर क्रमशः 1126 रूपये, 64 रूपये व 644 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, ओएनजीसी करीबन 3 फीसदी लुढ़क कर 628 रूपये पर कारोबार कर रहा है, और लार्सन ऐंड टुब्रो 1 फीसदी की गिरावट के साथ 633 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अब तक अधिकांश शेयरों ने मामूली अंतर के साथ मजबूती हासिल करने में कामयाबी हासिल की है। अब तक कुल 2246 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1108 चढ़े, 1053 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।