12 बजकर 33 मिनट पर सेंसेक्स 120 अंकों की उछाल के साथ 9767 के स्तर पर पहुंच गया।
निफ्टी 32 अंकों की तेजी के साथ 2991 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान स्टरलाइट 4.35 फीसदी चढ़कर 272 रुपये पर पहुंच गया और हिंडाल्को 4.1 फीसदी की तेजी के साथ 53.7 रुपये पर पहुंच गया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयरों में साढ़े तीन फीसदी की मजबूती रही और यह 86 रुपये पर पहुंच गया। टाटा स्टील 3.3 फीसदी की बढ़त के साथ 224 रुपये पर पहुंच गया और सत्यम 3.2 फीसदी चढ़कर 175.55 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी उछाल दर्ज किया गया, जबकि रैनबैक्सी 1.3 फीसदी लुढ़क कर 249 रुपये पर आ गया।
भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयरों में 0.15 फीसदी की गिरावट रही और इनका शेयर भाव क्रमशः 714 रुपये व 171 रुपये पर आ गया। एनटीपीसी मामूली 0.1 फीसदी लुढ़क कर 181 रुपये पर आ गया।