Categories: बाजार

सेंसेक्स में आया थोड़ा सुधार; रिलायंस 2% चढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:56 PM IST

दिन के निचले स्तर 8634 से उभरते हुए सेंसेक्स अब 02 बजकर 53 मिनट पर 134 अंकों की गिरावट के साथ 8680 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 7-7 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 61 रूपये व 267 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा स्टील करीबन 5 फीसदी लुढ़क कर 171 रूपये पर कारोबार कर रहा है। स्टेट बैंक 4 फीसदी लुढ़क कर 1045 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस और सन फार्मा के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक कमजोरी लेकर क्रमशः 162 रूपये व 1068 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएचईएल करीबन 3 फीसदी की गिरावट के साथ 1329 रूपये पर कारोबार कर रहा है। लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा पॉवर, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हिंडाल्को के शेयरों में करीबन 2.5-2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि रिलायंस और टाटा मोटर्स के शेयर 2.3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1160 रूपये व 136 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई के कारोबार में लुढ़कने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। अब तक कुल 2395 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1615 लुढ़के, 676 चढ़े और 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published : January 23, 2009 | 2:36 PM IST