इक्विटी म्युचुअल फंड योजनाओं में खुदरा निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के बीच सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान वाले खाते धीरे-धीरे म्युचुअल फंड उद्योग पर अपनी पकड़ मजबूत बनाते जा रहे हैं। एक साल के भीतर म्युचुअल फंड की कुल प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (AUM) में SIP की हिस्सेदारी साल 2023 की शुरुआत के 16.1 फीसदी के मुकाबले नवंबर में बढ़कर 19.1 फीसदी पर पहुंच गई।
साल 2019 के आखिर में यह हिस्सेदारी करीब 12 फीसदी थी। उद्योग निकाय एम्फी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। खुदरा निवेशक सामान्य तौर पर SIP का मार्ग चुनते हैं और उनकी संख्या बढ़ रही है और मौजूदा निवेशक अपने निवेश में बढ़ोतरी भी कर रहे हैं। मासिक SIP निवेश लगातार बढ़ रहा है और यह जनवरी 2021 के 8,023 करोड़ रुपये के मुकाबले नवंबर 2023 में 17,073 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
नवंबर में SIP खाते का कुल AUM 9.3 लाख करोड़ रुपये था, जो कैलेंडर वर्ष की शुरुआत के मुकाबले 38 फीसदी ज्यादा है। साल 2018 से SIP AUM हर साल 19 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है और साल 2021 में इसमें सबसे ज्यादा 42 फीसदी की उछाल दर्ज हुई थी।
साल 2023 में SIP AUM में बढ़ोतरी इक्विटी बाजार में तीव्र उछाल के कारण भी हुई। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों निफ्टी-50 और सेंसेक्स में साल 2023 में अब तक 16 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई है।
इसके साथ ही संस्थागत निवेशकों से निवेश हासिल करने वाला डेट फंड अपनी रफ्तार बनाए रखने में नाकाम रहा है। ऐक्टिव डेट फंडों का AUM नवंबर में 14.1 लाख करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर 2020 के AUM के मुकाबले मामूली ज्यादा है। डेट फंडों में घटती दिलचस्पी ने भी कुल एमएफ AUM में SIP की हिस्सेदारी बढ़ाने में योगदान किया है।