बाजार

चावल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी, कोहिनूर फूड्स का शेयर 20% तो एलटी फूड्स 10% चढ़ा

बता दें कि सरकार ने बासमती चावल (Basmati Rice) पर 950 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) हटा दिया है, जिसके चलते यह तेजी हुई।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 16, 2024 | 2:12 PM IST

Roce Stocks: चावल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को भारी तेजी हुई और इस दौरान कोहिनूर फूड्स (Kohinoor Foods) के शेयर 20 फीसदी चढ़ गई।

सरकार के इस फैसले शेयरों में तेजी

बता दें कि सरकार ने बासमती चावल (Basmati Rice) पर 950 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) हटा दिया है, जिसके चलते यह तेजी हुई।

कोहिनूर फूड्स के शेयरों में 20 फीसदी, एलटी फूड्स में 9.72 फीसदी, केआरबीएल में 7.67 फीसदी और चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स में 5.92 फीसदी की तेजी आई।

सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि बासमती चावल पर 950 डॉलर प्रति टन न्यूनतम निर्यात मूल्य हटा दिया गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस कदम से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

First Published : September 16, 2024 | 2:12 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)