facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

HDFC Bank: CLSA द्वारा रेटिंग घटाने से शेयरों में गिरावट, जानिए क्या है वजह?

विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2025 तक HDFC बैंक में कितनी धनराशि जमा होगी, इसका अनुमान कम कर दिया है।

Last Updated- March 11, 2024 | 12:37 PM IST
HDFC Bank

सोमवार को शुरुआती कारोबार में HDFC बैंक के शेयरों की कीमतों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई। यह गिरावट विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA द्वारा बैंक की रेटिंग घटाने और स्टॉक पर टार्गेट प्राइस में कटौती के बाद हुई। CLSA ने HDFC बैंक की रेटिंग को ‘खरीदें’ से घटाकर ‘आउटपरफॉर्म’ कर दिया और टार्गेट प्राइस को पहले के ₹2,025 से घटाकर ₹1,650 प्रति शेयर कर दिया।

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि HDFC बैंक अपनी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। उसका विलय लॉन्गटर्म लाभ प्रदान करेगा, लेकिन मध्यम अवधि में कुछ चुनौतियां भी होंगी। CLSA ने कहा, उच्च मांग दर और दूसरे बैंकों द्वारा उच्च ब्याज दरों के कारण, HDFC बैंक को डिपॉजिट पर अधिक ब्याज देना होगा। इससे बैंक जमा पर कम लाभ कमाएगा। इस तरह से शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) की वसूली धीमी रहेगी और बैंक को अपनी आय बढ़ाने के लिए अन्य तरीके खोजने होंगे।

ब्रोकरेज का अनुमान है कि HDFC बैंक के लिए जमा वृद्धि ‘वी-आकार’ की बजाय ‘यू-आकार’ होगी। इसका मतलब है कि जमा वृद्धि धीमी गति से शुरू होगी, फिर तेजी से बढ़ेगी, और अंत में धीमी गति से समाप्त होगी।

CLSA ने कहा कि HDFC बैंक डिपॉजिट कलेक्ट करने में सावधानी बरतेगा, खासकर जब बैंकों के लिए जमा डिपॉजिट करना कठिन है। उनका मानना है कि HDFC बैंक जरूरत पड़ने पर ग्रोथ पर जोर देने के बजाय डिपॉजिट दरों को स्थिर रखने पर फोकस करेगा।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2025 तक HDFC बैंक में कितनी धनराशि जमा होगी, इसका अनुमान कम कर दिया है। उन्होंने इसे ₹5.2 लाख करोड़ से घटाकर ₹4.2 लाख करोड़ कर दिया। परिणामस्वरूप, उन्होंने अपना अनुमान भी कम कर दिया कि बैंक का ऋण (15% से घटाकर 10%) कितना बढ़ेगा।

ब्रोकरेज ने अपने FY25 और FY26 की प्रति शेयर आय (EPS) अनुमान में भी 5% की कटौती की। यह अब आम सहमति से 8% कम है।

पिछले 3 सालों में HDFC बैंक के शेयर की कीमत में 7% से अधिक की गिरावट आई है। यह बेंचमार्क सूचकांकों और पूरे बैंकिंग सेक्टर से कम प्रदर्शन है। पिछले 3 महीनों में HDFC बैंक के शेयर की कीमत में 13% से अधिक की गिरावट आई है। 2024 में अब तक शेयर की कीमत में 16% से अधिक की गिरावट आई है। एक साल में शेयर की कीमत में 9% से अधिक की गिरावट आई है।

First Published - March 11, 2024 | 12:37 PM IST

संबंधित पोस्ट