facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Tata Group के इन 5 स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मायूस, 50% तक आई गिरावट

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का शेयर अपने ऑल टाइम हाई प्राइस 8,345 रुपये से 41% टूट चुका है। स्टॉक्स का 52 वीक हाई 8,345 रुपये जबकि 52 वीक लो 4853 रुपये है।

Last Updated- March 03, 2025 | 4:43 PM IST
Tata Motors Share

Tata Group Stocks: बाजार में गिरावट के साथ टाटा ग्रुप के स्टॉक्स में भी अच्छी-खासी गिरावट आई है। ग्रुप के कई शेयर इस समय पिछले साल के हाई लेवल से 68 प्रतिशत तक नीचे कारोबार कर रहे हैं। यह गिरावट बाजार में कमजोरी, कंपनी के प्रदर्शन या निवेशक सेंटीमेंट के कारण हो सकती है।

Tata Motors

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर 2,28,436.20 करोड़ रुपये रुपये के मार्केट कैप के साथ 620 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक अपने 52 वीक के हाई लेवल 1179 रुपये से 45.02 प्रतिशत नीचे चल है। इस कैलेंडर वर्ष में स्टॉक में 17.16 प्रतिशत और पिछले वर्ष की तुलना में 35.21 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, पिछले छह महीने में स्टॉक 42.44% गिर चुका है।

टाटा मोटर्स लिमिटेड का प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) रेश्यो 1 मार्च, 2025 तक 7.18 था। इसका मतलब यह है कि निवेशक टाटा मोटर्स के हर शेयर के लिए प्रति शेयर आय का 7.18 गुना भुगतान करने को तैयार हैं। टाटा मोटर्स का पी/ई रेश्यो पिछले साल यानी 2024 में 66.76 था।

Trent Limited

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का शेयर अपने ऑल टाइम हाई प्राइस 8,345 रुपये से 41% टूट चुका है। स्टॉक्स का 52 वीक हाई 8,345 रुपये जबकि 52 वीक लो 4853 रुपये है। पिछले छह महीने में स्टॉक 29.70% टूट चुका है जबकि पिछले तीन महीने में शेयर में 27.57% की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक महीने में शेयर 19.30% गिर चुका है।

Tejas Networks Limited

तेजस नेटवर्क्स लिमिटेड के शेयर 12,511.13 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ सोमवार को 720 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। स्टॉक अपने 52 वीक हाई से लगभग 50% टूट चुका है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,495.10 रुपये जबकि 52 वीक लो 652.05 रुपये है। इस कैलेंडर वर्ष में स्टॉक में 39.55 प्रतिशत और पिछले वर्ष की तुलना में 4.84 प्रतिशत की गिरावट आई है।

NELCO 

टाटा ग्रुप की एक और कंपनी नेल्को लिमिटेड के शेयर सोमवार को बीएसई पर 2.55 रुपये या 0.34% की गिरावट लेकर 753 रुपये के भाव पर बंद हुए। स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई से 48.79% करेक्ट हो चुका है। वहीं, पिछले छह महीने में स्टॉक में 39% की गिरावट आई है। जबकि बीते एक महीने में ही शेयर 23.51% गिर चुका है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,500 रुपये जबकि 52 वीक लो 647.65 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 1,719.14 करोड़ रुपये है।

Tata Chemicals

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स के शेयर भी अपने ऑल टाइम हाई से 42% करेक्ट हो चुका है। कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई पर 9.85 रुपये और 1.27% की गिरावट लेकर 787.50 रुपये पर बंद हुए। पिछले तीन महीने में शेयर 30.68% गिर चुका है। जबकि पिछले छह महीने में शेयर में 28.93% की गिरावट आई है। बीते एक साल में शेयर 19.03% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,349.70 रुपये जबकि 52 वीक लो 756.45 रुपये है।

First Published - March 3, 2025 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट