शेयर बाजार

स्टॉक मार्केट में 20 नवंबर को नहीं होगा कारोबार, इस वजह से बंद रहेंगे NSE और BSE

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को देखते हुए 20 नवंबर को कारोबारी अवकाश घोषित कर दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 08, 2024 | 6:49 PM IST

Stock market holiday: स्टॉक मार्केट में इस महीने 20 नवंबर को कारोबार नहीं होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) तथा नेशनल एक्सचेंज (NSE) में कारोबारी गतिविधियां बंद रहेंगी।

बता दें कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। बीएसई और एनएसी के साथ-साथ इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में भी कोई कामकाज नहीं होगा।

इसके अलावा भारतीय शेयर बाजार में करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। वहीं, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट भी ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा। इसका मतलब है कि 20 नवंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) और NCDEX (नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज) पर कोई कारोबार नहीं होगा।

2024 में शेयर बाज़ार की छुट्टियां (Stock market holidays in 2024)

शेयर बाजार की साल 2024 में छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, शेयर बाजार 1 नवंबर, 2024 को दिवाली के अवसर पर बंद था। इस दिन शाम 6:00-7:10 बजे के बीच एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया था।

वहीं, 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर कारोबार के लिए बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा दिसंबर 2024 में भी शेयर बाजार एक दिन के लिए बंद रहेगा। यह छुट्टी 25 दिसंबर को क्रिसमस पर पड़ेगी।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को देखते हुए 20 नवंबर को कारोबारी अवकाश घोषित कर दिया है।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) भी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है। एनएसई ने कहा, “एक्सचेंज नोटिफाई करता है कि 20 नवंबर, 2024 को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के कारण कारोबारी अवकाश रहेगा।

First Published : November 8, 2024 | 6:49 PM IST