शेयर बाजार

150% रिटर्न के साथ एक साल में 180 से 450 रुपये पहुंच गया इस कंपनी का शेयर, निवेशक 30 जुलाई पर जरूर रखें नजर

Indus Towers buyback: इंडस टावर्स के शेयरों में उछाल इसलिए आया क्योंकि कंपनी ने ऐलान किया कि कंपनी का बोर्ड अगले हफ्ते शेयरों के बायबैक के लिए बैठक करेगा।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- July 26, 2024 | 7:58 PM IST

Indus Towers Share Price: टेलीकॉम कंपनियों को टावर इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाएं देने वाली भारत की दिग्गज कंपनी इंडस टावर्स के शेयर जबरदस्त उछाल दर्ज कर रहे हैं। आज ही इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इस कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी की उछाल मारकर 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 447.30 रुपये (Indus Towers Share Price) पर पहुंच गए।

कंपनी के शेयर इस साल यानी साल 2024 में जनवरी से लेकर अब तक 125 फीसदी तक की उछाल दर्ज कर चुके हैं। जबकि एक साल में इसके शेयरों में 150 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।

अगर आज की बात की जाए तो इंडस टावर्स के शेयरों में उछाल इसलिए आया क्योंकि कंपनी ने ऐलान किया कि कंपनी का बोर्ड अगले हफ्ते शेयरों के बायबैक (Indus Towers buyback) के लिए बैठक करेगा। बोर्ड मीटिंग की तारीख 30 जुलाई 2024 तय की गई है। अगर कंपनी शेयरों का बायबैक करती है तो ऐसा करीब 8 सालों के बाद होने वाला है। इसके अलावा, 30 तारीख को एक और बड़ा ऐलान होने वाला है।

एक साल पहले इंडस टावर्स की शेयर प्राइस 180 रुपये के करीब थी, जो आज बढ़कर 450 रुपये के करीब पहुंच चुकी है।

इंडस टावर्स ने आज शेयर बाजार बंद होने के बाद कहा, ‘निदेशक मंडल (board of directors) संबंधित/आकस्मिक मामलों सहित कंपनी के 10 रुपये के फुली पेड-अप वाले इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा और उसे मंजूरी देगा।’

क्यों चढ़ रहे Indus Towers के शेयर

गौरतलब है कि इंडस टावर्स मोबाइल ऑपरेटर्स यानी टेलीकॉम कंपनियों के लिए कम्युनिकेशन स्ट्रक्चर और टावर लगाती है और उन्हें मैनेज भी करती है। मौजूदा समय में भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां जैसे- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और सरकारी टेलीकॉ़म कंपनी बीएसएनएल (BSNL) 4G और 5G पर खूब फोकस कर रही हैं।

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की इंडस टावर्स में 48 फीसदी हिस्सेदारी है। जिस तरह से एयरटेल पूरे भारत में 4G और 5G सर्विसेज का विस्तार कर रही है, इंडस टावर्स को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष (FY25) में पूंजीगत खर्च (Capex) का फ्लो तेजी के साथ होगा।

वोडाफोन ने बेची थी हिस्सेदारी

19 जून 2024 को वोडाफोन ग्रुप ने ब्लॉक डील के जरिये Indus Towers में अपनी 18 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी करीब 15,300 करोड़ रुपये में बेची थी। इसके साथ ही वोडाफोन समूह के पास अब इंडस टावर्स में 3.1 फीसदी हिस्सेदारी रह गई है। माना जा रहा है कि Vodafone Group Plc को अपनी भारतीय यूनिट (Vodafone Idea) से काफी नुकसान देखने को मिला है। ब्रिटिश कंपनी ने भारत में अब और निवेश नहीं करने का फैसला किया है।

हालांकि, इस बीच उम्मीद जताई जा रही है कि वोडाफोन आइडिया (Vi) अगले कुछ तिमाहियों में 60,000 से अधिक टावर्स के लिए सौदा लगाएगी और भारत की टावर इंडस्ट्री के लिए एक आकर्षक अवसर है।

निवेशक 30 जुलाई 2024 की तारीख पर रखें नजर

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने अनुमान लगाया है कि पिछली तिमाही (Q4FY24) के 7,900 टावर्स के मुकाबले इस बार कंपनी 7,100 टावर्स के लिए सौदा कर सकती है। हालांकि, टावर के लिए किराया पहले के जैसा ही बरकरार रहेगा।

ब्रोकरेज को अमुमान है कि Indus Towers का रेवेन्यू तिमाही आधार पर (QoQ) 5.1% बढ़कर 7,561 करोड़ रुपये होगा। BSE के Results Calender के मुताबिक, इंडस टावर्स का वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही यानी पहली तिमाही के परिणाम की तारीख (Indus Towers Q1 Results 2025 Date) 30 जुलाई है। इस दिन कंपनी की जून तिमाही की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस नजर आएगी। ऐसे में जरूरी है कि निवेशक इस दिन कंपनी के रिजल्ट्स पर नजर रखें।

क्या करती है Indus Towers? जानें कंपनी के बारे में

इंडस टावर्स टेलीकॉम कंपनियों को इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने वाली दिग्गज कंपनी है और यह कई मोबाइल ऑपरेटरों के लिए टेलीकॉम टावरों और कम्युनिकेशन स्ट्रक्चर तैयार करती है और उसे मैनेज भी करती है। कंपनी का लगभग 220,000 टेलीकॉम टावरों का पोर्टफोलियो सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में मौजूद है। यह देश के सबसे बड़े टावर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स में से एक बनाता है। इंडस टावर्स भारत में सभी वायरलेस टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को सर्विस देती है।

First Published : July 26, 2024 | 7:47 PM IST