facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

TCS शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले, हर शेयर पर कुल ₹76 का मिलेगा डिविडेंड; नोट कर लें अकॉउंट में कब आएंगे पैसे

टीसीएस (TCS) ने बताया कि 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- January 09, 2025 | 5:04 PM IST
TCS

TCS Dividend: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ गुरुवार (9 जनवरी) को डिविडेंड का ऐलान कर दिया। टीसीएस के बोर्ड ने प्रति शेयर 10 रुपये के डिविडेंड और 66 रुपये के विशेष डिविडेंड का ऐलान किया है।

बता दें कि सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी टीसीएस (TCS) ने इससे पहले FY25 के लिए प्रति शेयर 20 रुपये और पहली तथा दूसरी तिमाही में 10 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया था।

तीसरा अंतरिम डिविडेंड और विशेष डिविडेंड 3 फरवरी, 2025 को एलिजिबल शेयरहोल्डर्स के खाते में जमा कर दिया जाएगा। वहीं, शयाधारकों के लिए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी, 2025 तय की गई है।

टीसीएस डिविडेंड हिस्ट्री

इससे पिछले वृत्त वर्ष में चौथी तिमाही के नतीजों के साथ TCS ने FY24 के लिए 28 रुपये के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया था। टीसीएस ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद 9 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 18 रुपये प्रति शेयर का विशेष डिविडेंड घोषित किया। दूसरी और पहली तिमाही में इसने 9 रुपये प्रत्येक के अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की। इसके अलावा TCS ने FY24 में 17,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक प्रोग्राम चलाया था।

टीसीएस के दिसंबर तिमाही के नतीजे

टीसीएस (TCS) ने बताया कि 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया। यह इससे पिछले फाइनेशियल ईयर 2023-24 की इसी तिमाही में यह 11,058 करोड़ रुपये था।

टीसीएस (TCS) ने बताया कि 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गया। यह सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत बढ़ा है। आईटी कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही में 60,583 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि, टीसीएस के तीसरी तिमाही के नतीजे एनालिस्ट्स के अनुमान से काम रहे हैं। एनालिस्ट्स ने 12,399 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। टीसीएस का शेयर गुरुवार (9 जनवरी) को बीएसई पर 1.72 प्रतिशत या 70.85 रुपये की गिरावट लेकर 4036.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

First Published - January 9, 2025 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट