Suzlon Energy Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) से 378 मेगावाट की एक और विंड एनर्जी परियोजना का ठेका मिला है। इसके साथ ही एनटीपीसी से सुजलॉन को अब तक कुल 1,544 मेगावाट की परियोजनाएं मिल चुकी हैं।
कंपनी ने बताया कि यह नया ऑर्डर उसके बाजार में मजबूत स्थिति और सस्टेनेबल डेवेलपमेंट के लिए उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह एनटीपीसी के साथ अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।
इस परियोजना के तहत सुजलॉन 120 विंड टर्बाइन लगाएगी। इसकी क्षमता 3.15 मेगावाट होगी। ये टर्बाइन हाइब्रिड लैटिस टावर (एचएलटी) पर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, सुजलॉन इस प्रोजेक्ट की बुनियाद तैयार करने, निर्माण, संचालन और रखरखाव का भी जिम्मा लेगी।
ये भी पढ़ें: 1-2 दिन में ये 3 स्टॉक्स करा सकते हैं अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक; चेक करें TGT, SL
सुजलॉन के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा कि उन्हें एनटीपीसी की साफ-सफाई ऊर्जा के मिशन में भागीदार बनकर गर्व है। उन्होंने बताया कि एनजीईएल का लक्ष्य 2032 तक 60 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करना है। यह साझेदारी भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में पवन ऊर्जा की अहम भूमिका को दिखाती है।
ये भी पढ़ें: Q4 Results Today
मास्टर कैपिटल सर्विसेज में असिस्टेंस वाइस प्रेजिडेंट (रिसर्च एन्ड एडवाइजर) विष्णु कांत उपाध्याय के कहा कि सुजलॉन के शेयर में कई महीनों के निचले स्तर से तेज उछाल आया है। साथ ही ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। प्राइस स्ट्रक्चर ने हायर और हायर लो लेवल का फॉर्मेशन फिर से शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा, ”महत्वपूर्ण बात यह है कि शेयर ने 55 डे और 100 डे के एक्सपोनेंशल मूविंग एवरेज (EMA) समेत अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज को फिर से हासिल कर लिया है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 62 रुपये पर है। यह मुख्य रूप से मजबूती को दर्शाता है।”
सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार (23 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में 60 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गए। सुबह 11:40 बजे सुजलॉन एनर्जी के शेयर बीएसई पर 0.67% चढ़कर 59.69 रुपये पर थे। शेयर अपने हाई से अभी भी 31% नीचे ट्रेड कर रहे है। हालांकि, पिछले दो हफ्ते में शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है और इस दौरान स्टॉक 16.42% चढ़ा है। वहीं, एक महीने में शेयर 5.58% और तीन महीने में लगभग 10% चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 8.17% और दो साल में 33.70% रिटर्न दिया है।