facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

Stocks to Watch today: Adani Ent से लेकर Vedanta और Texmaco तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Stocks to Watch today: अदाणी ग्रुप, वेदांता, टेक्समैको रेल, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और जॉन कॉकरिल जैसे स्टॉक्स शुक्रवार को फोकस में रहेंगे।

Last Updated- September 19, 2025 | 8:50 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch Today, Friday, September 19, 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (19 सितंबर) को गिरावट में खुल सकते है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 48 अंक की गिरावट लेकर 24,466 पर था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के गिरावट में खुलने का संकेत देता है।

बैंक ऑफ जापान (BoJ) का ब्याज दर निर्णय, मजबूत वैश्विक संकेत तथा प्राइमेरी बाजार की गतिविधियां सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) की चाल को प्रभावित करेंगी।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: एशियाई बाजारों तेजी, गिफ्ट निफ्टी डाउन; शुक्रवार को चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?

इस बीच, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Adani Group stocks: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने फंड डायवर्जन, संबंधित पक्ष लेनदेन (RPT) और धोखाधड़ी के आरोपों पर कार्यवाही बंद कर दी है। इसके बाद अदाणी ग्रुप के शेयर आज निवेशकों की खास नजर में रहेंगे।

Vedanta: राज्य सरकार की नीलामी प्रक्रिया के बाद, खनन क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी को आंध्र प्रदेश में पुन्नम मैंगनीज ब्लॉक के लिए ‘बोलीदाता’ घोषित किया गया है. यह परियोजना जी4 अन्वेषण स्तर पर 152 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करता है।

Texmaco Rail & Engineering: कंपनी को ब्रेक वैन के साथ बीसीएफसी वैगनों की सप्लाई के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड से 86.85 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसकी डिलीवरी मार्च 2026 तक निर्धारित है।

Metropolis Healthcare: कंपनी ने एक व्यापार ट्रांसफर समझौते के जरिए क्षेत्रीय निदान प्रदाता, कोल्हापुर में अंबिका पैथोलॉजी लैबोरेटरी का अधिग्रहण करके 10 महीनों में अपना चौथा अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

JSW Energy: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी, 150 मेगावाट (एमडब्ल्यू) के निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट के साथ 1,728 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर टिडॉन्ग पावर जेनरेशन का अधिग्रहण करेगी।

John Cockerill India: कंपनी ने कहा कि टाटा स्टील ने उसे जमशेदपुर में पुश-पुल पिकलिंग लाइन और एसिड रीजनरेशन प्लांट के लिए ठेका दिया है।

Waaree Energies: वारी एनर्जीज़ की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई, वारी पावर, स्मार्ट मीटर निर्माता रेसमोसा एनर्जी में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। पूरा होने के बाद रेसमोसा एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बन जाएगी।

Reliance Industries: रिलायंस एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन डीएमसीसी का रिलायंस इंडस्ट्रीज (मीडिल ईस्ट) डीएमसीसी के साथ विलय कर दिया गया है। दोनों ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं, जो 16 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी।

Unichem Laboratories:कंपनी को पेरिंडोप्रिल दवा मामले में यूरोपीय आयोग से 1.949 करोड़ यूरो के जुर्माने का डिमांड नोटिस मिला है। पूर्व भुगतान के बाद 1.670 करोड़ यूरो की राशि देय शेष है।

One MobiKwik: फिनटेक कंपनी ने बताया कि 11-12 सितंबर को हुई एक गड़बड़ी के कारण असफल लेनदेन सफल दिखाई देने लगे। इससे हरियाणा में अनऑथराइज भुगतान हो गए। इस समस्या का तुरंत समाधान कर लिया गया। एफआईआर दर्ज की गईं, खाते फ्रीज किए गए और आंशिक वसूली की गई।

Indian Hotels Company: कंपनी ने स्पष्ट किया कि द पियरे, न्यूयॉर्क का स्वामित्व उसके पास नहीं है। लेकिन उसके पास लीज़होल्ड अधिकार हैं। कंपनी ने कहा कि परिचालन सामान्य रूप से जारी है और कंपनी के बाहर निकलने की मीडिया रिपोर्टों को गलत बताया।

First Published - September 19, 2025 | 8:28 AM IST

संबंधित पोस्ट