facebookmetapixel
मुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: सभी 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में NDA को बढ़तStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन, एशियाई बाजारों में गिरावट; बिहार चुना नतीजों पर रहेंगी नजरेंBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तार

Stocks to Watch: RIL से लेकर M&M, Biocon, Shriram Finance और Tata Tech; आज ख़बरों में रहेंगे ये स्टॉक्स; रखें नजर

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 2.4% की सालाना वृद्धि के साथ ₹19,407 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह प्रदर्शन इसके उपभोक्ता कारोबा

Last Updated- April 28, 2025 | 10:15 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch Today, Monday, April 28, 2025: एशियाई बाजारों से पॉजिटिव संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) सोमवार (28 अप्रैल) को तेजी के साथ खुल सकते हैं। एशियाई बाजारों में आज बढ़त देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार भी पिछले सप्ताह उछाल के साथ बंद हुए। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में नरमी के संकेत के चलते वैश्विक बाजारों में मजबूती आई है।

ALSO READ | Stock Market Today: भारत-पाक तनाव के बीच आज बाजार में दिख सकती है रफ्तार, ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत

इस बीच, सोमवार 28 अप्रैल को इन स्टॉक पर रखें फोकस

Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 2.4% की सालाना वृद्धि के साथ ₹19,407 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह प्रदर्शन इसके उपभोक्ता कारोबार (रिटेल और टेलीकॉम) से बेहतर रहा। हालांकि ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) सेक्टर दबाव में रहा।

Shriram Finance: नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी ने Q4FY25 में ₹2,143.77 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹2,021.28 करोड़ था। बीती तिमाही में कंपनी को Shriram Housing Finance के विनिवेश से ₹1,553.66 करोड़ का एकमुश्त लाभ हुआ।

Tata Technologies: ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विस फर्म ने Q4FY25 में ₹188.87 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 20.12% अधिक है। इस दौरान कंपनी की समेकित कुल आय ₹1,342.73 करोड़ रही।

Dr Lal PathLabs: फार्मा कंपनी ने Q4FY25 में ₹156 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹86 करोड़ था…यानी 81.4% की सालाना वृद्धि। कंपनी की परिचालन से आय भी 10.5% बढ़कर ₹603 करोड़ हो गई।

India Cements: Aditya Birla Group कंपनी ने Q4FY25 में ₹14.68 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹60.55 करोड़ का घाटा हुआ था। हालांकि, कंपनी की परिचालन से आय 3.11% घटकर ₹1,197.30 करोड़ रही।

Cholamandalam Investment: कंपनी ने Q4FY25 में ₹1,259.54 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ कमाया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹1,065.23 करोड़ था। FY25 में इसका कुल वार्षिक लाभ ₹4,262.70 करोड़ रहा।

RBL Bank: प्राइवेट बैंक का शुद्ध लाभ Q4FY25 में 81% गिरकर ₹69 करोड़ रह गया। इसका कारण शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) में गिरावट और बुरे ऋणों के लिए प्रावधानों में वृद्धि रहा। FY25 में वार्षिक लाभ 40% घटकर ₹695 करोड़ रह गया।

IDFC First Bank: इस बैंक का Q4FY25 में शुद्ध लाभ 58% गिरकर ₹304 करोड़ रह गया। इसका कारण माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो की गुणवत्ता में गिरावट रहा। बैंक ने इस ऋण पोर्टफोलियो को धीरे-धीरे घटाया है।

Also Read: Q4 results today: Adani Group की 3 कंपनियों समेत UltraTech, TVS Motor, IDBI और IRFC के आज आएंगे नतीजे, शेयरों में दिख सकता है एक्शन

अन्य प्रमुख खबरों में स्टॉक्स:

Mahindra & Mahindra: कंपनी ने SML Isuzu में ₹555 करोड़ में 58.96% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। इसका उद्देश्य 3.5 टन से ऊपर के वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाना है।

IndusInd Bank: ग्रांट थॉर्नटन की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने आंतरिक डेरिवेटिव ट्रेडों की गलत अकाउंटिंग की, जिससे ₹1,959.98 करोड़ का नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

Biocon: कंपनी और इसकी सहायक कंपनी को यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी की CHMP से denosumab बायोसिमिलर के लिए स्वीकृति की सिफारिश मिली है।

Zydus Lifesciences: कंपनी के गुजरात स्थित API यूनिट पर USFDA की जांच पूरी हुई, जिसमें छह टिप्पणियां मिलीं, लेकिन कोई भी डेटा इंटीग्रिटी से संबंधित नहीं थी।

JSW Steel: कंपनी की सहायक इकाई को कॉर्पोरेट ऋणी के रिज़ॉल्यूशन प्रोसेस में सफल बोलीदाता घोषित किया गया है।

RailTel Corporation of India: कंपनी को ₹90.08 करोड़ का ERP सिस्टम डिजाइन, डेवलपमेंट और मेंटेनेंस का ऑर्डर मिला है।

GAIL India: कंपनी ने Container Corporation of India के साथ एक समझौता किया है, ताकि लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए LNG ईंधन के रूप में उपयोग की संभावनाओं का पता लगाया जा सके।

Apollo Tyres: इसकी नीदरलैंड्स स्थित सहायक कंपनी ATNL ने 2026 तक Enschede प्लांट में टायर उत्पादन बंद करने का प्रस्ताव दिया है, जो अभी Works Council की सलाह और बोर्ड की स्वीकृति पर निर्भर है।

First Published - April 28, 2025 | 8:40 AM IST

संबंधित पोस्ट