facebookmetapixel
DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?

Stocks to Watch: IRCTC से लेकर IRFC, Adani Green, Metropolis और AGS Transact तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की एक यूनिट पर बैटरी सेल प्लांट स्थापित करने में विफल रहने के बाद जुर्माने लगने का खतरा मंडरा रहा है।

Last Updated- March 04, 2025 | 8:47 AM IST
KEC international share

Stocks to watch: वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार आज यानी मंगलवार (4 मार्च) को लाल निशान में खुल सकते हैं। सुबह 8 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 33 अंक गिरकर 22,094 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Indian Railway Catering & Tourism Corporation (IRCTC) and Indian Railway Finance Corporation Limited (IRFC): केंद्र सरकार ने आईआरसीटीसी और आईआरएफसी को मिनीरत्न प्रथम से नवरत्न का दर्जा दिया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा घोषित यह परिवर्तन, नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) की कुल संख्या को 26 तक लाता है।

Reliance Industries: ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की एक यूनिट पर बैटरी सेल प्लांट स्थापित करने में विफल रहने के बाद जुर्माने लगने का खतरा मंडरा रहा है।

ब्लूमबर्ग ने मामले से परिचित लोगों के हवाले से बताया कि स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने की भारत सरकार की योजना के तहत 2022 में बैटरी सेल निर्माण के लिए बोली जीतने वाली कंपनियों में से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड को समय सीमा चूकने पर 125 करोड़ रुपये (1.43 करोड़ डॉलर) तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Power Finance Corporation, Adani Green Energy: पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने $1.06 बिलियन (₹9,261 करोड़) के लिए अदानी ग्रीन निर्माण-लिंक्ड ऋण को पुनर्वित्त किया है। यह रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कंपनी का सबसे बड़ा सौदा माना जा रहा है।

Non-Banking Financial Companies: बाजार नियामक सेबी ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों सहित सभी एनबीएफसी को संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनियों (एआरसी) द्वारा जारी सुरक्षा रसीदों में निवेश करने की अनुमति दी है। इस कदम का उद्देश्य उन प्रतिभागियों के दायरे को बढ़ाकर संकटग्रस्त परिसंपत्ति बाजार में तरलता को बढ़ावा देना है जो सुरक्षा रसीदें प्राप्त कर सकते हैं। एआरसी बैंकों और वित्तीय संस्थानों से खराब ऋण प्राप्त करते हैं, बदले में सुरक्षा रसीदें जारी करते हैं।

Tata Steel: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि वैश्विक भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद स्टील की मांग बढ़ती रहेगी। टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 186वीं जयंती समारोह में बोलते हुए, चंद्रशेखरन ने दक्षता, लागत प्रबंधन और उत्पादकता के महत्व पर जोर दिया।

Wipro: फिच के अनुसार, आईटी सेवा फर्म विप्रो को अनुकूल रुझानों और विवेकाधीन ग्राहक खर्च में सुधार के कारण वित्त वर्ष 2026 में लगभग 4.5 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि देखने की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी ने विप्रो की लॉन्ग टर्म विदेशी और स्थानीय-मुद्रा जारीकर्ता डिफ़ॉल्ट रेटिंग (आईडीआर) को स्थिर दृष्टिकोण के साथ ‘ए-‘ पर बरकरार रखा है। फिच ने विशेष रूप से अमेरिका में आईटी खर्च में सुधार और वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में राजस्व सुधार के शुरुआती संकेतों से वृद्धि का अनुमान लगाया है।

Bank of India: सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बीओआई ने एनबीएफसी में बैंकों की हिस्सेदारी को 20 प्रतिशत तक सीमित करने के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रस्तावित मानदंडों को पूरा करने के लिए एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) एसटीसीआई फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने की योजना बनाई है। 29.96 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ BoI, STCI में सबसे बड़ा हितधारक है। बैंक ने अपनी हिस्सेदारी के प्रस्तावित विनिवेश के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) दस्तावेज जारी किया है।

First Published - March 4, 2025 | 8:37 AM IST

संबंधित पोस्ट