facebookmetapixel
MCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा; Reliance, TCS, Airtel और SBI ने शेयर बाजार में मचाया धमालIndia-US Trade Talks: अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीयूष गोयल, व्यापार समझौते को जल्दी पूरा करने की तैयारीचीन को झटका, अमेरिका करेगा TikTok का पूरा कंट्रोल – एल्गोरिदम से लेकर बोर्ड तकH-1B visa new rules: भारतीय प्रोफेशनल्स को मिली राहत, H-1B वीजा फीस सिर्फ नए आवेदन पर लागूAmul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: Nasscom

Stocks to Watch: CSB Bank से लेकर Zomato, Swiggy, auto stocks और MTNL तक, आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन; रखें नजर

सरकारी कंपनी कोल इंडिया के बोर्ड ने 16 अप्रैल से कोकिंग और नॉन-कोकिंग कोयले दोनों की कीमतों में 10 रुपये प्रति टन की वृद्धि को मंजूरी दी।

Last Updated- April 02, 2025 | 8:36 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch on Apr 2, 2025: घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत बुधवार (2 अप्रैल) को गिरावट या सपाट रुख के साथ हो सकती है। GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:42 बजे 23,313.5 पर था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के अंतिम बंद से लगभग 7 अंक नीचे था।

महीनों की अटकलों और बातचीत के बाद अमेरिकी सरकार आज “रेसिप्रोकल टैरिफ” लागू करेगी। इस बीच, शेयर बाजार के निवेशक घबराए हुए हैं। वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कौन से क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं और टैरिफ का अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

इस बीच बुधवार (2 अप्रैल) को इन स्टॉक्स पर रखें फोकस;

CSB Bank: निजी क्षेत्र के बैंक ने अपने Q4 बिजनेस अपडेट में ₹36,861 करोड़ की कुल जमा राशि की सूचना दी, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत अधिक है।

Hi-Tech Pipes: कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 4,85,447 मीट्रिक टन की वार्षिक बिक्री हासिल की, जो अब तक की सबसे अधिक वार्षिक मात्रा है। यह वित्त वर्ष 2024 में 3,91,147 मीट्रिक टन की तुलना में 24 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि को दर्शाती है।

JSW group stock: समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जेएसडब्ल्यू समूह ने वित्त वर्ष 26 में क्षमता विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपये (7 बिलियन डॉलर) निवेश करने की योजना बनाई है। इसमें से 15,000 करोड़ रुपये अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कारोबार पर और बाकी मुख्य इस्पात और ऊर्जा परिचालन पर खर्च किए जाएंगे।

Swiggy: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर को अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच की अवधि के लिए 158 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त टैक्स मांग के साथ एक नोटिस मिला है।

Zomato: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने लगभग 600 ग्राहक सहायता कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

Coal India: राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी के बोर्ड ने 16 अप्रैल से कोकिंग और नॉन-कोकिंग कोयले दोनों की कीमतों में 10 रुपये प्रति टन की वृद्धि को मंजूरी दी।

JSW Energy: कंपनी की स्थापित सामान्य क्षमता 10.9 गीगावाट (GW) तक पहुंच गई है, जो वित्त वर्ष 25 के लिए कंपनी के 10 GW के लक्ष्य को पार कर गई है।

Godrej Properties: रियल एस्टेट कंपनी ने नोएडा के सेक्टर 44 में अपने लग्जरी प्रोजेक्ट गोदरेज रिवराइन के लॉन्च पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 275 घर बेचे हैं।

L&T Technology Services: कंपनी ने एक यूरोपीय ऑटोमोटिव कंपनी के साथ 50 मिलियन यूरो का सौदा किया है। यह सौदा मौजूदा और आने वाले वाहन मॉडल दोनों के लिए अगली पीढ़ी के सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के विकास और संचालन पर केंद्रित होगा।

MTNL: सरकार पब्लिक सेक्टर की दूरसंचार कंपनियों महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड और भारत संचार निगम लिमिटेड की मुंबई स्थित परिसंपत्तियों पर निर्णय लेने के लिए एक समिति गठित करेगी।

ICICI Bank: प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (आईएमएसपीएल) में अपनी पूरी 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से बाहर निकलने का फैसला किया है।

NTPC: एनटीपीसी समूह ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में अपने बिजली उत्पादन में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 238.6 बिलियन यूनिट (बीयू) की वृद्धि दर्ज की।

Ola Electric: वाहन पोर्टल के अनुसार, कंपनी ने इस वर्ष मार्च में 23,430 इकाइयां रजिस्टर कीं, जो शहरी और ग्रामीण बाजारों में मजबूत मांग को दर्शाती है।

First Published - April 2, 2025 | 8:28 AM IST

संबंधित पोस्ट