शेयर बाजार

LIC के दमदार Q4 नतीजों से शेयरों में जबरदस्त तेजी, 8% से ज्यादा का उछाल; क्या ₹1200 के पार जाएगा?

LIC Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने LIC पर 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ₹1,050 का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 21% अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 28, 2025 | 3:01 PM IST

LIC Share Price: जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर बुधवार (28 मई) को शुरुआती कारोबार में 8 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद आई है। एलआईसी का वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25) में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 19,012 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को खर्च में गिरावट आने से लाभ में मजबूत वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली। बीमा कंपनी का प्रबंधन खर्च (ईओएम) एक साल पहले की अव​धि के मुकाबले करीब 33.24 प्रतिशत घटकर 16,495.08 करोड़ रुपये रह गया।

शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने इंश्योरेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज कंपनियों का कहना है कि शेयर लॉन्ग टर्म में 37% तक का रिटर्न दे सकता है।

Also Read: Defence Stocks: एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलते ही डिफेंस शेयर ने भरी उड़ान, दो दिन में 35% की शानदार तेजी; स्टॉक के नए टारगेट पर रखें नजर

LIC पर Macquarie: टारगेट प्राइस ₹1,215| रेटिंग outperform|

ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी (Macquarie) ने एलआईसी पर ‘outperform’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,215 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक निवेशकों को 40% अपसाइड दिखा सकता है। एलआईसी के शेयर मंगलवार को 871 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कहा कि बढ़ते नॉन-पार मिश्रण और लागत रेश्यो में गिरावट से मार्जिन को समर्थन मिलेगा। साथ ही कहा कि मौजूदा वैल्यूएशन एलआईसी के वीएनबी अनुमानों में किसी भी नकारात्मक जोखिम का समर्थन करेगा।

LIC पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹1,050| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस ने एलआईसी (LIC) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,050 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 21% अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, कंपनी को उम्मीद है कि प्रीमियम वृद्धि में जल्द ही सुधार आएगा। हालांकि जारी की गई पॉलिसियों की संख्या में कमी को स्थिर होने में अधिक समय लग सकता है। मोतीलाल ओसवाल ने वित्त वर्ष 2025 के प्रदर्शन के आधार पर वित्त वर्ष 2026 और 2027 प्रत्येक के लिए एलआईसी के लिए अपने वीएनबी मार्जिन अनुमानों में 50 आधार अंकों की कटौती की है।

Also Read: Upcoming IPO: पैसे रखें तैयार, Hero MotoCorp की NBFC ला रही है आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी

Centrum Broking: टारगेट प्राइस ₹1180| रेटिंग BUY|

सेंट्रम ब्रोकिंग ने एलआईसी (LIC) पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1180 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर में आगे चलकर 35% की तेजी आ सकती है।

इसके अलावा एंटिक ब्रोकिंग ने एलआईसी पर 990 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 14% ज्यादा है। एलआईसी पर कवरेज करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 16 ने शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। जबकि चार ने ‘Hold’ और एक ने ‘SELL’ की सिफारिश की है।

LIC Q4 Results

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 38% बढ़कर 19,012 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को खर्च में गिरावट आने से लाभ में मजबूत वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली। कंपनी का प्रबंधन खर्च (ईओएम) एक साल पहले की अव​धि के मुकाबले करीब 33.24% घटकर 16,495.08 करोड़ रुपये रह गया। शुद्ध कमीशन से आय एक साल पहले की तुलना में 6.5 फीसदी घटकर 7,711.5 करोड़ रुपये रही, जबकि कर्मचारी पारिश्रमिक और वेलफेयर गतिवि​धि से संबंधित खर्च सालाना आधारपर करीब 57 फीसदी घटकर 5,928.48 करोड़ रुपये रह गया।

चौथी तिमाही में सालाना प्रीमियम इ​क्विलेंट (एपीई) एक साल पहले की अव​धि के मुकाबले करीब 11 प्रतिशत घटकर 18,853 करोड़ रुपये रहा, जबकि नए व्यवसाय की वैल्यू (वीएनबी) सालाना आधार पर 3.04 फीसदी घटकर 3,534 करोड़ रुपये रह गई।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : May 28, 2025 | 12:24 PM IST