शेयर बाजार

48% टूटने के बाद दौड़ने को तैयार ये Smallcap Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, ₹1,765 तक जाएगा भाव

नुवामा (Nuvama) ने एंटरटेनमेंट सेक्टर्स के दिग्गज स्टॉक पीवीआर आइनॉक्स (PVR Inox) पर 'BUY' रेटिंग बरकरार रखते हुए खरीदने की सलाह दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 19, 2025 | 10:05 PM IST

Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (18 मार्च) को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1000 अंक तक चढ़ गया। निफ्टी-50 भी 250 से ज्यादा अंक बढ़ गया। वैश्विक बाजारों में मजबूती के साथ फाइनेंशियल और मेटल्स स्टॉक्स में खरीदारी ने बाजार को ऊपर की तरफ खींचा। हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं के चलते निवेशक अभी भी सतर्कता बरत रहे हैं।

बाजार में इस मूड-माहौल को देखते हुए जानकारों का कहना है कि मजबूत फंडामेंटल और सही वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करना फिलहाल सही रहेगा। इस बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने एंटरटेनमेंट सेक्टर्स के दिग्गज स्टॉक पीवीआर आइनॉक्स (PVR Inox) पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखते हुए खरीदने की सलाह दी है।

PVR Inox: टारगेट प्राइस ₹1765| रेटिंग BUY| अपसाइड 94%|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox) पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1765 रुपये का टारगेट प्राइस भी रखा है। इस तरह से स्टॉक आगे चलकर 82% का अपसाइड दिखा सकता है। पीवीआर आईनॉक्स का शेयर मंगलवार (18 मार्च) को बीएसई पर 6% से ज्यादा चढ़कर 961 रुपये पर बंद हुआ।

स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में यह 2.61% गिरा है। पिछले तीन महीने में शेयर में 31.74% और छह महीने में 42.64% की गिरावट आई है। वहीं, एक साल में शेयर 26.85% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,748 रुपये जबकि 52 वीक लो 871 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 9,438 करोड़ रुपये है।

PVR Inox पर ब्रोकरेज की राय?

ब्रोकरेज ने कहा कि साल 2024 की सुस्त शुरुआत के बाद 2025 की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हिओ है। साल की शुरुआत में फिल्म ‘छावा’ ने जनवरी-फरवरी में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सालाना आधार 39% YoY की बढ़त दर्ज करते हुए 2,264 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

ब्रोकरेज के अनुसार, फरवरी 2025 कोविड महामारी के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फरवरी रहा। इस दौरान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1245 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

नुवामा ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, जो पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रही थी, अब रिकवरी देखने को मिल रही है। हालांकि इस रुझान में निरंतरता बनी रहना अहम होगा। फरवरी 2025 के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में ‘छावा’ का 53% योगदान रहा। इससे यह साफ होता है कि अगर कंटेंट दमदार हो, तो दर्शक सिनेमाघरों में फिल्में देखने को उत्साहित हैं।

इसके अलावा PVR में प्रमोटर की हालिया खरीदारी (भले ही छोटी मात्रा में हो) और प्रभावशाली Q4FY25 रिजल्ट भी सकारात्मक संकेत हैं। साथ ही, हॉलीवुड की मजबूत फिल्मों की लाइन-अप भी इंडस्ट्री के लिए एक अहम कारक होगी। हम 1765 रुपये के टार्गेट प्राइस (TP) के साथ ‘BUY’ रेटिंग बनाए रखते हैं।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Adani Group का बड़ा एलान, Sport Business में शुरू की पारी, जानें कौन-से Game पर नजर?

In Parliament: सपा सांसद रामगोपाल यादव की मांग, हर साल सरकार दे 20 करोड़

Air India के CEO ने बता दिया, अगले 4-5 साल में क्या होंगी मुश्किलें

 

 

 

First Published : March 18, 2025 | 4:20 PM IST