facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

ऑल टाइम हाई पर दिग्गज Auto Stock, ब्रोकरेज ने अब अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 17% और दौड़ेगा

Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि जीएसटी कटौती और एंट्री लेवल कारों की कीमतों में कमी से कंपनी को फायदा मिलेगा।

Last Updated- September 24, 2025 | 12:57 PM IST
Maruti Suzuki Share price

Maruti Suzuki Share: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (24 सितंबर) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां H1 b वीजा की फीस में अचानक वृद्धि ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है, वहीं दूसरी तरफ विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से बाजार पर दबाव बड़ रहा है। इसका सीधा असर विदेशी निवेशकों के निवेश वाले सेक्टर और शेयरों में दिखने को मिल रहा है। हालंकि, बाजार में इस मूड के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमैन सेक्स ने दिग्गज ऑटो कंपनी Maruti Suzuki India पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि जीएसटी कटौती और एंट्री लेवल कारों की कीमतों में कमी से कंपनी को फायदा मिलेगा।

Maruti Suzuki India पर टारगेट प्राइस ₹18,900

गोल्डमैन सेक्स ने मारुति सुजुकी इंडिया (MARUTI) पर अपनी रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। स्टॉक पर टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 18,900 रुपये कर दिया है। पहले यह 13,800 रुपये था। इस तरह, शेयर 17 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। मारुति के शेयर 16,100 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे हैं।

ब्रोकरेज का कहना है कि जीएसटी रेट कट और कीमतों में बदलाव के बाद एंट्री-लेवल कारों की डिमांड बढ़ने की संभावना है। मारुति सुजुकी को इस बार नवरात्र की सबसे मजबूत शुरुआत मिली है। पहले दिन कंपनी को करीब 80,000 पूछताछ मिलीं और लगभग 30,000 कारों की डिलीवरी की गई।

यह भी पढ़ें: गिरावट के मुहाने पर खड़े हैं ये 5 FMCG Stock; टेक्निकल चार्ट दिखा रहा खतरे की घंटी; आपके पास तो नहीं?

ब्रोकरेज के अनुसार, पिछले हफ्ते प्राइस कटौती की घोषणा के बाद से कंपनी को अब तक 75,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। रोजाना करीब 15,000 बुकिंग आ रही हैं। यह सामान्य से करीब 50 फीसदी ज्यादा है। खासतौर पर छोटी कारों की मांग में तेजी देखी जा रही है।

ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद कंपनी ने फिर से नए मॉडल लॉन्च करने शुरू किए हैं। इसमें Victoris SUV और eVitara शामिल हैं। इसके अलावा, आगामी ऑटो डिमांड साइकिल में 8वें वेतन आयोग का असर भी कंपनी के लिए फायदेमंद हो सकता है।

यह भी पढ़ें: अर्निंग डाउनग्रेड की रफ्तार थमी, सरकारी कदमों से शेयर बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद : मोतीलाल ओसवाल

एक महीने में 12% चढ़ा Maruti Suzuki Share

जीएसटी रेट कट की घोषणा के बाद से मारुति सुजुकी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। एक महीने में 12 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। वहीं, बुधवार को यह 16,373 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसके 52 वीक लो 10,725 रुपये है। तीन महीने में शेयर ने करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि छह महीने में शेयर 36 फीसदी और एक साल में 27 प्रतिशत चढ़ा है। स्टॉक ने दो साल में 54 फीसदी और तीन साल में करीब 75 फीसदी रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 5,10,665 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 24, 2025 | 12:51 PM IST

संबंधित पोस्ट